(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) प्रति मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित की जाने वाली जनसुनवाई में जिलेभर के 127 आवेदकों ने अपनी-अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया।कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के नेतृत्व में जनसुनवाई कार्यक्रम को सुव्यवस्थित बनाए जाने से नागरिकों की समस्याओं का निराकरण बड़े पैमाने पर सुनिश्चित किया जा रहा है।जिससे जनसुनवाई के प्रति जन आस्थाएं बढ़ी हैं।कलेक्टर आशीष वशिष्ठ स्वयं संजीदगी से आवेदकों की समस्याएं सुनने के साथ ही मौके पर ही निराकरण करने के सार्थक प्रयास करने से आम जन को इसका लाभ प्राप्त हो रहा है। जिले के प्रमुख अधिकारियों की जनसुनवाई में उपस्थिति तथा विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपलब्धता होने से आवेदकों की समस्याओं पर त्वरित पहल सुनिश्चित हो रही है। आज जनसुनवाई में जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत बम्हनी के ग्रामीणों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के निर्माण कार्यों प्रधानमंत्री आवास के लिए रेत की उपलब्धता तथा जल जीवन मिशन के तहत पेयजल आपूर्ति से संबंधित समस्याएं बताए जाने पर मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने जिला पंचायत के दो परियोजना अधिकारियों तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के उपयंत्री को जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान ही आवेदक ग्रामीणों के साथ मौके पर जाकर समस्याओं के निराकरण के लिए रवाना किया। जहां अधिकारियों ने जाकर आवेदकों की समस्याओं का निराकरण करने मौका मुआयना किया गया। ग्रामीणों की मांग अनुसार पेयजल की उपलब्धता के लिए सर्वे कार्य तथा मजदूरी की डिमांड के अनुसार मस्टर रोल जनरेट किए गए। जिससे ग्रामीणों में प्रसन्नता के भाव देखे गए। जनसुनवाई कार्यक्रम को जनोपयोगी बनाने के लिए कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ द्वारा विकासखण्ड स्तर के अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जोड़ा गया है। जिससे किसी आवेदक की समस्या के संबंध में खण्ड स्तरीय अधिकारियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही के संबंध में वस्तुस्थिति से अवगत कराया जा कर कार्यवाही सुनिश्चित कराई जा सके। कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के निर्देश पर जनसुनवाई में आने वाले आवेदकों को कतार से बचने के लिए कलेक्ट्रेट स्थित जनसुनवाई सभागार के बाहर हाल में कुर्सियों पर बैठाकर क्रमबद्धता के साथ जनसुनवाई में आवेदन अधिकारियों को देने व उनकी समस्याओं को बैठकर बताने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। साथ ही आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही एवं मानीटरिंग को दृष्टिगत रख सीएम हेल्पलाईन में आवेदन दर्ज कर आनलाईन पावती उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी की गई है। जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया,अपर कलेक्टर जे.पी.धुर्वे, संयुक्त कलेक्टर अंजली द्विवेदी, तहसीलदार भागीरथी लहरे सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों ने उपस्थित रहकर जनसुनवाई में आए आवेदकों के समस्याओं की सुनवाई की गई।
जनसुनवाई में जिले के विभिन्न अंचलों से आए आवेदकों द्वारा भूमि संबंधी, पेयजल उपलब्धता, भू-अर्जन मुआवजा भुगतान, हैवी ब्लास्टिंग से मकान क्षतिग्रस्त होने, मोजरबेयर पॉवर प्लांट से पुनर्वास का लाभ दिलाए जाने, अतिक्रमण हटाने, अनुकम्पा नियुक्ति दिलाए जाने, पंचायतों से संबंधित समस्याओं, संबल योजना की राशि दिलाए जाने से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए गए।
जनसुनवाई में जिले के विभिन्न अंचलों से आए आवेदकों द्वारा भूमि संबंधी, पेयजल उपलब्धता, भू-अर्जन मुआवजा भुगतान, हैवी ब्लास्टिंग से मकान क्षतिग्रस्त होने, मोजरबेयर पॉवर प्लांट से पुनर्वास का लाभ दिलाए जाने, अतिक्रमण हटाने, अनुकम्पा नियुक्ति दिलाए जाने, पंचायतों से संबंधित समस्याओं, संबल योजना की राशि दिलाए जाने से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए गए।

0 Comments