Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कलेक्टर के निर्देश के बाद अनूपपुर में चली जेसीबी मंडी स्थल से हटाया अतिक्रमण अभियान निरंतर रहेगा जारी

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) कलेक्टर अनूपपुर आशीष वशिष्ठ के निर्देश के बाद जिला मुख्यालय अनूपपुर में अतिक्रमण हटाओ अभियान का शुभारंभ राजस्व, नगर पालिका एवं पुलिस के सहयोग से प्रारंभ किया गया।पूर्व में भी अतिक्रमण हटाओ अभियान अनूपपुर में पूर्व नगरपालिका अधिकारी ज्योति सिंह के कार्यकाल में चलाया गया था।जिन्होंने अनूपपुर के इतिहास में ऐतिहासिक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया था।लेकिन उनके स्थानांतरण के बाद फिर से वह अतिक्रमण उसी प्रकार हो गया।जिससे निश्चित ही आम जनमानस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने 2 फरवरी को बैठक में निर्देश दिए थे कि विशेषतः हाॅस्पिटल,स्कूल और शासकीय संस्थानों के आसपास के अतिक्रमित स्थानों का चिन्हांकन कर अतिक्रमण के विरूद्ध विशेष कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए खाली भूमि पर प्लान कर सौन्दर्यीकरण या विकास के कार्य कराए जांए।उन्होंने दुकानदारों द्वारा दुकानों को लिमिट के बाहर सामान लगाए जाने से यातायात प्रभावित होने को दृष्टिगत रखते हुए समय-समय पर अभियान चलाकर कार्यवाही करने की बात कही।जिसके तारतम्य में नवागत अनुविभागीय दंडाधिकारी एसडीएम दीपशिखा भगत, तहसीलदार भागीरथी लहरें,मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुषमा मिश्रा, टीआई अमर वर्मा एवं सभी विभाग के पूरे स्टाफ ने मिलकर संयुक्त रूप से कार्यवाही प्रारंभ की। 
जिसके प्रथम चरण में सब्जी मंडी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।जहां लोगों ने मंडी की जमीन पर अवैधानिक रूप से पक्की दुकानों का निर्माण कर दुकानों का संचालन कर रहे थे।जिस पर कलेक्टर के आदेश के बाद त्वरित कार्रवाई प्रारंभ की गई एवं जेसीबी मशीन से अधिकांश अतिक्रमण को हटा दिया गया एवं निरंतर कार्यवाही चलते रहने की बात कही गई।उसके बावजूद भी देखा गया कि शहर में अभी काफी अतिक्रमण बना हुआ है।  नगरपालिका अधिकारी सुषमा मिश्रा ने निर्देश जारी किया है कि समस्त दुकानदार अपनी दुकान निर्धारित स्थल पर ही लगावें।नाली के बाहर ऊपर किये गये अतिक्रमण नगर पालिका द्वारा हटाया जाना है।उन्होंने कहा कि जिन्होंने भी नाली के बाहर ऊपर अतिक्रमण किया गया है 24 घंटे के अंदर किया गया अतिक्रमण हटालें।अन्यथा की स्थिति में नगर पालिका द्वारा अवैध रूप से सड़क पर संचालित ठेला, दुकान,मीट दुकान हटाने की कार्यवाही करते हुये जप्ती की जावेगी।एवं हर्जे खर्चे की वसूली संबंधित दुकानदारों से बकाया राजस्व की भाँति की जावेगी।जिसकी समस्त जवाबदारी संबंधित नागरिकों दुकानदारों की होगी।
                एसडीएम अनूपपुर दीपशिखा भगत ने 24 घंटे के अंदर मीट मार्केट को शहर के अंदर से हटाने एवं मीट मार्केट में शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं।इसके साथ ही सड़कों पर लग रही सब्जी दुकानों को भी शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने कहा कि यातायात में कोई भी दुकानदार बाधक बनेगा उस पर नियमानुसार विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी एवं सामानों की जब्ती भी की जाएगी। 
                  मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुषमा मिश्रा ने बताया कि उत्कृष्ट विद्यालय से लेकर तहसील कार्यालय, जिला चिकित्सालय मार्ग पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शीघ्र प्रारंभ की जाएगी एवं निरंतर सभी प्रमुख मार्गों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा।सभी से निवेदन किया गया है कि अपना अतिक्रमण स्वयं हटा ले अन्यथा हर्जे खर्चे की वसूली संबंधित दुकानदारों से बकाया राजस्व की भांति की जावेगी। जिसकी समस्त जवाबदारी संबंधित नागरिकों एवं दुकानदारों की होगी।

Post a Comment

0 Comments