(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश सिंह के प्रयासों से प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अनूपपुर नगर सहित कोतमा से एक कांग्रेस नेता का निष्कासन समाप्त कर दिया है।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी राजीव सिंह के हस्ताक्षर से जारी पत्र के अनुसार
जीवेन्द्र सिंह पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष एवं एल्डरमेन अनूपपुर,धीरेन्द्र सिंह पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष अनूपपुर, भगवती प्रसाद शुक्ला पूर्व महामंत्री जिला कांग्रेस अनूपपुर, मो. रियाज पार्षद वार्ड नं 03 न.पा.अनूपपुर,संजीव द्विवेदी एडवोकेट अनूपपुर व मंगलदीन साहू पूर्व जिला पंचायत सदस्य कोतमा के नाम शामिल है।
ज्ञातव्य हो कि जिला कांग्रेसाध्यक्ष बनते ही रमेश सिंह ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल में लगातार यह बात रखी थी की जिन्होंने अपना पूरा जीवन काल कांग्रेस को समर्पित किया उन नेताओं को पार्टी से बाहर रखा जाना सही नहीं है।जिस पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने उनकी बातो को गंभीरता से लेते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पास बात रखी जिस पर उन्होंने तत्काल फैसला लेते हुए निष्कासन को समाप्त किया।
कांग्रेस नेताओं के निष्कासन समाप्त होने पर अनूपपुर जिले में कांग्रेस नेताओं में हर्ष व्याप्त है।कांग्रेश नेताओं ने कहा कि चुनावी वर्ष में संगठन की मजबूती के लिए निष्कासन समाप्त होना कांग्रेस की मजबूती का संकेत देता है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस एकजुटता के साथ 2023 का विधानसभा चुनाव लड़ेगी एवं मध्यप्रदेश सहित जिले की तीनों विधानसभा में कांग्रेस का परचम लहराएगी।
.

0 Comments