Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

इनसे ले नसीहत तो अनूपपुर की तकदीर व तस्वीर सवर जाए स्वच्छता सर्वेक्षण 2023

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 को लेकर तैयारियां प्रारंभ हो चुकी है।कलेक्टर आशीष वशिष्ठ द्वारा भी बैठक कर तमाम दिशा निर्देश दिए गए हैं।स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के भाग लेने वाले जिले के नगरीय निकाय स्वच्छता सर्वेक्षण के सभी पैरामीटर पर शत प्रतिशत बेहतर कार्य कर उत्कृष्ट प्रदर्शन सुनिश्चित करें।उन्होंने हर वार्ड में स्वच्छता, सौंदर्यीकरण, कचरा निपटान, तथा स्वच्छता गतिविधि के मानक अनुसार सभी कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
           नगरपालिका अनूपपुर के वार्ड क्रमांक 8 में कार्यरत स्वच्छता अमला जिसमें दयाराम एवं उनकी पत्नी शामिल है।देखा गया की जब पति-पत्नी सफाई के लिए आते हैं तो सबसे पहले पति दयाराम पूरी सड़कों पर गाय द्वारा किए गए गोबर को साफ करता है।उसके बाद सफाई अभियान चलाता है और बीच-बीच में नालियों की सफाई भी करता है।जिससे वार्ड के लोग केवल उन्हीं को वार्ड में पसंद करते हैं।वार्ड नंबर 8 की तरह अगर अन्य वार्डों में भी स्वच्छता कर्मी सफाई के सिस्टम में परिवर्तन ले आए और दयाराम के जैसे पहले पूरे मार्ग का गोबर साफ करें उसके बाद सफाई करें तो निश्चित ही स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में नगर पालिका परिषद अनूपपुर प्रदेश में अपना पहला नंबर हासिल करने में सफल होगी।नगर पालिका अध्यक्ष,मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं पूरी परिषद को चाहिए की स्वच्छता कर्मी दयाराम की नसीहत अन्य स्वच्छता कर्मी को दें तो निश्चित ही स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में अनूपपुर नगरपालिका इतिहास रचेगी।प्रदेश में अनूठा उदाहरण बनेगी।आज देखा जा रहा है कि स्वच्छता कर्मी केवल सड़कों की सफाई तक सीमित है उन्हें सड़कों पर पड़े गोबर, नाली में आए कचरे से कोई लेना देना नहीं।नालियों की सफाई जब होती है जब नगरपालिका से अभियान चलता है।लेकिन वार्ड क्रमांक 8 में किसी अभियान की जरूरत नहीं होती।दयाराम जैसे स्वच्छता कर्मी स्वयं अपने वार्ड की सफाई पर विशेष ध्यान रखते हैं।जिनकी नसीहत सभी को मिलनी चाहिए।ऐसे स्वच्छता कर्मी को पुरस्कृत भी करना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments