Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

टी.एल. बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश लंबित शिकायतों का प्रतिदिन रिव्यू कर आवेदनों का करें तत्काल निराकरण


(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) आगामी 07 मार्च को प्रस्तावित समाधान आनलाईन के तहत चयनित विषयों के लंबित सभी प्रकरणों का समाधान 4 दिवस के अंदर सुनिश्चित किया जाए।
                समाधान के लिए लंबित शिकायतों का प्रतिदिन रिव्यू सुनिश्चित किया जाए। 
      उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित टीएल बैठक में समीक्षा के दौरान दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया,अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। 
       कलेक्टर ने बैठक में कहा कि सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों विशेषकर 50 दिवस से अधिक के शिकायतों का निराकरण 30 मार्च की स्थिति में सुनिश्चित करने के लिए कार्ययोजना के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों का प्रतिदिन अधिकारी संज्ञान लेकर कार्यवाही सुनिश्चित करें। जिससे जिले की ग्रेडिंग में सुधार हो सके। उन्होंने जनसुनवाई के अंतर्गत प्राप्त प्रकरणों को सीएम हेल्पलाईन में दर्ज कर उसके निराकरण के संबंध में भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने टीएल के लंबित प्रकरणों का उत्तरा साॅफ्टवेयर के अनुरूप जवाब फीडिंग तथा प्रकरणों के निराकरण के संबंध में निर्देश दिए। 
         बैठक में पंचायत स्तर के बनाए गए कलस्टर में जिला स्तरीय अधिकारियों की ड्यिूटी लगाकर शासन के महत्वपूर्ण अभियानों व कार्यों की निरन्तर समीक्षा करने के संबंध में निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि छात्रावास, स्कूल, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य, राजस्व अभियान आदि के कार्यों की माॅनीटरिंग अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित की जाए। उन्होंने घर-घर अभियान के तहत योजनाओं की जानकारी देने तथा हितलाभ के लिए छूटे एवं शेष रहे लोगों को चिन्हित करने हेतु प्रपत्र का निर्धारण कर आगामी 5 मार्च से एक माह का सर्वे अभियान प्रारम्भ करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग की सेवाओं से संबंधित अभियान के लिए डोर-टू-डोर अभियान संबंधित एसडीएम के नेतृत्व में चलाया जाए। सर्वे टीम के पास सभी चिन्हित योजनाओं के पर्याप्त मात्रा में फार्म उपलब्ध हों, यह विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करें। 
        बैठक में माध्यमिक शिक्षक मण्डल की बोर्ड परीक्षाओं के माॅनीटरिंग के संबंध में भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने संवेदनशील स्कूल क्षेत्रों के आकस्मिक भ्रमण तथा आवश्‍यक पुलिस बल की तैनातगी व सुरक्षा से संबंधित पहलुओं की समीक्षा करने के निर्देश संबंधित एसडीएम को दिए। बैठक में लोक निर्माण विभाग परियोजना क्रियान्वयन इकाई के लंबित छात्रावास निर्माण कार्यों के संबंध में समीक्षा कर निर्देश दिए गए। जिला खनिज प्रतिष्ठान मद अंतर्गत विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यपूर्णता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
      बैठक में जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर नल से जल योजना के तहत प्रदान किए गए नल कनेक्‍शन के सत्यापन कार्य की समीक्षा की गई। जिसमें पाया गया कि कई घरों में पेयजल की आपूर्ति नही हो पा रही है। जिसके आवश्‍यक सुधार के संबंध में क्रियान्वयन एजेंसी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देशित किया गया। बैठक में विभिन्न शासकीय विभागों के भवन निर्माण कार्य हेतु भूमि आवंटन संबंधी कार्यों की समीक्षा करते हुए भूमि आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण कर आवंटन की कार्यवाही सुनिश्चित करने के संबंध में निर्देशित किया गया।     
        बैठक में पसान, बनगवा, कोतमा, डोला में संजीवनी क्लीनिक स्थापना के कार्यों की प्रगति के संबंध में समीक्षा कर 15 दिवस में संजीवनी क्लीनिक का संचालन प्रारम्भ करने के निर्देश दिए गए। कुपोषित बच्चों की स्वास्थ्य देखभाल हेतु स्वास्थ्य विभाग के एनआरसी में भर्ती कराने के निर्देश दिए गए। 
           प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत स्वीकृत हितग्राहियों के आवासों के निर्माण कार्य की प्रगति की प्रतिदिन समीक्षा सुनिश्चित की जाए तथा छत स्तर तक वाले आवासों का निर्माण कार्य एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास के लिए रेत के उठाव के संबंध में जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को समीक्षा कर हितग्राहियों को रेत की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के संबंध में खनिज अधिकारी से समन्वय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण, पेंटिंग तथा बच्चों को टीएचआर के तहत दलिया उपलब्ध कराने के संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया। बैठक में कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने संबल योजना के तहत अंत्येष्ठि अनुग्रह सहायता के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए भुगतान का निराकरण कर 28 फरवरी तक सभी नगरीय निकायों एवं जनपद पंचायतों को लंबित प्रकरण न रहने के संबंध में प्रमाण पत्र देने के निर्देश दिए। संबल 2.0 के पंजीयन कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने जनसुनवाई के आवेदन सीएम हेल्पलाईन पोर्टल में दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रति सप्ताह सीएम हेल्पलाईन पोर्टल का अवलोकन करें और शिकायतों का यथोचित निराकरण करें। कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने निर्देश दिए कि जिले में अवैध उत्खनन के प्रभावी नियंत्रण हेतु शासन के निर्देशानुसार गठित खण्ड स्तरीय टीम प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करे। उन्होंने पुष्पराजगढ़ जनपद के ग्राम खम्हरौध में खेल मैदान, सेग्रीगेषन शेड स्थल से अतिक्रमण को हटाए जाने के निर्देश दिए।

Post a Comment

0 Comments