Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

टीएल बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विषयक चर्चा कर अधिकारियों को दिए निर्देश शत-प्रतिशत करें निराकरण

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में समय-सीमा बैठक में विकास यात्रा,समाधान आनलाईन,सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की।बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया,संयुक्त कलेक्टर अंजली द्विवेदी,अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनूपपुर,कोतमा,पुष्पराजगढ़ के साथ ही विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। 
           बैठक में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने विकास यात्रा कार्यक्रम के लिए जिला स्तर से नियुक्त अधिकारियों को यात्रा के दौरान उपस्थित रहने,आयोजन को सफल बनाने तथा सभी आवश्‍यक जानकारी का संग्रह कर सर्व संबंधित को उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने कहा है कि आम जनों के समाधान आनलाईन,सीएम हेल्पलाईन में दर्ज प्रकरणों का शत-प्रतिशत निराकरण विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करें।कुछ विभागों द्वारा लापरवाही बरतने के कारण जिले की रैंकिंग प्रभावित होती है।उन्होंने अधिकारियों को प्राथमिकता के अनुक्रम में आवेदनों के निराकरण के निर्देश दिए।बैठक में टीएल प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को प्रत्येक प्रकरणों के समाधान कर की गई कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिए गए।बैठक में विकास यात्रा के आयोजन की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की गई।बैठक में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने एमपीआरडीसी के अधिकारियों को सड़क निर्माण के दौरान नल-जल योजना के पाईप लाईनों के क्षतिग्रस्त होने के कार्य को तत्परता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। 
           बैठक में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी तथा विद्यार्थियों के अध्यापन कार्य के संबंध में सर्व संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली गई।कलेक्टर श्री वशिष्ठ ने आगामी 10 से 30 मार्च तक राज्य शासन के निर्देश अनुसार मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के क्रियान्वयन का कैलेण्डर अनुसार पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।बैठक में संजीवनी क्लीनिक के संचालन की जानकारी ली गई।जिस पर बताया गया कि नगरीय क्षेत्र पसान,कोतमा एवं बनगवा में संजीवनी क्लीनिक खोलने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि संजीवनी क्लीनिक राज्य शासन के प्राथमिकता की योजना है। जिस पर त्वरित कार्यवाही कर संजीवनी क्लीनिक प्रारम्भ कराई जाए, जिससे नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो सकें।बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के खातेधारों का आधार सीडिंग प्राथमिकता से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए तथा आधार सीडिंग कार्य की पटवारी स्तर तक वीडियो कांफ्रेंसिंग कर प्रतिदिन समीक्षा करने के निर्देश संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को दिए गए।बैठक में पोस्ट मैट्रिक आवास छात्रवृत्ति योजना, विद्यालय परिसर के आसपास के अतिक्रमण को चिन्हांकन कर हटाने,भू-अर्जन के मुआवजा वितरण, ब्रिज कार्पोरेशन के निर्मित पुलों में एप्रोच रोड बनाए जाने तथा नगरीय क्षेत्रों में कायाकल्प योजना के तहत सड़क निर्माण की स्वीकृत राशि के अनुरूप गुणवत्ता व समय-सीमा पर कार्य करने तथा नगरीय क्षेत्रों के अमृत 2.0 के लिए विस्तृत डीपीआर परीक्षण के संबंध में निर्देश दिए गए। 
              कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने जिले के पवित्र नगरी अमरकंटक तथा पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के दूरांचल क्षेत्र सरई में नवनिर्मित उप तहसील भवन निर्माण कार्य के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्माण विभागों को शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।जिससे राज्य शासन की मंशा के अनुरूप आम जनों को राजस्व सेवा उनके आसपास ही उपलब्ध कराने के लिए उप तहसील का क्रियान्वयन प्रारम्भ कराया जा सके।

Post a Comment

0 Comments