(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) संत शिरोमणि रविदास जयंती व विकास यात्रा के शुभारंभ अवसर पर राष्ट्रीय आयुष मिशन योजनांतर्गत सम्पूर्ण स्वास्थ्य सबके लिए निःशुल्क मेगा आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन अनूपपुर स्थित सामतपुर,कोतमा के आयुष औषधालय परिसर में तथा पुष्पराजगढ़ के बसनिहा स्थित आयुष औषधालय परिसर में किया गया।
अनूपपुर में आयोजित शिविर में 386 लोग लाभान्वित किए गए,जिनमें 223 लोगों को आयुर्वेद व 163 लोगों को होम्योपैथी से लाभान्वित हुए। इसी तरह कोतमा में आयोजित शिविर में 731 लोगों को उपचार दिया गया जिनमें आयुर्वेद के 455, होम्योपैथी के 276 लोग लाभान्वित हुए।पुष्पराजगढ़ के बसनिहा में आयोजित शिविर में 391 लोग लाभान्वित हुए,जिनमें आयुर्वेद पद्धति से 283 व होम्योपैथी से 108 लोगो को उपचार दिया गया। इस तरह जिले के तीन स्थानों पर आयोजित शिविर में 1508 रोगियों को उपचार दिया गया।
अनूपपुर में आयोजित शिविर में 386 लोग लाभान्वित किए गए,जिनमें 223 लोगों को आयुर्वेद व 163 लोगों को होम्योपैथी से लाभान्वित हुए। इसी तरह कोतमा में आयोजित शिविर में 731 लोगों को उपचार दिया गया जिनमें आयुर्वेद के 455, होम्योपैथी के 276 लोग लाभान्वित हुए।पुष्पराजगढ़ के बसनिहा में आयोजित शिविर में 391 लोग लाभान्वित हुए,जिनमें आयुर्वेद पद्धति से 283 व होम्योपैथी से 108 लोगो को उपचार दिया गया। इस तरह जिले के तीन स्थानों पर आयोजित शिविर में 1508 रोगियों को उपचार दिया गया।
0 Comments