Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

दुलहरा निवासी रजक परिवार को मिली प्रधानमंत्री आवास की सौगात खाद्य मंत्री ने कराया गृह प्रवेश

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत दुलहरा निवासी रामप्रसाद रजक पिता धन्नू रजक को विकास यात्रा कार्यक्रम के दौरान पक्के घर की सौगात प्राप्त हुई है। पहले वह अपने कच्चे मकान में परिवार के साथ गुजर-बसर करते थे। जिससे बारिश के दिनों में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। ठण्ड के मौसम में भी दिक्कत होती थी। इन सभी समस्याओं का निदान अब पक्के आवास में गृह प्रवेश होने से हो गया है। 
                    विकास यात्रा कार्यक्रम में ग्राम दुलहरा पहुंचे मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने रजक परिवार को पूजन-अर्चन उपरांत नवनिर्मित घर का रिबन काटकर गृह प्रवेश कराया। प्रधानमंत्री आवास से लाभान्वित हितग्राही रामप्रसाद रजक ने कहा कि पक्का मकान बनाकर रहने के सपने को सरकार ने साकार किया है। उन्होंने खुशियां जताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार ज्ञापित किया है।

Post a Comment

0 Comments