Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बचपन प्ले स्कूल के वार्षिकोत्सव आयोजन में दी शानदार प्रस्तुतियां सभी ने की सराहना


(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) कोयलांचल क्षेत्र राजनगर से लगे हुए मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय बचपन प्ले स्कूल में नवमा वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन किया गया।
               उक्त आयोजन 8 जनवरी 2023 को एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल के प्रांगण में संपन्न हुआ।कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में अशोक सिंह तहसीलदार मनेंद्रगढ़ एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में आशुतोष मिश्र ब्रांच मैनेजर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मनेंद्रगढ़ उपस्थित रहे।
               कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पूजन कर किया गया।
         कार्यक्रम के प्रारंभ में उपस्थित मुख्य अतिथि अशोक सिंह का स्वागत विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने पुष्प गुच्छ  देकर किया।साथ ही विद्यालय के डायरेक्टर आशीष कक्कड़,संजीव ताम्रकार, प्रशांत अग्रवाल,आशी कक्कड़, ज्योति ताम्रकार,तोशी अग्रवाल का स्वागत भी नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा पुष्प गुच्छ  देकर किया गया।साथ ही विद्यालय के डायरेक्टर संजीव ताम्रकार की मां पुष्पा ताम्रकार एवं प्रशांत अग्रवाल मां शशि अग्रवाल का भी स्वागत विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर किया गया।    
             कार्यक्रम में उपस्थित एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल के प्राचार्य पी.रवि शंकर एवं विद्यालय की काउंसलर सोनाली दास जी का स्वागत भी नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा  किया गया।
      तत्पश्चात विद्यालय की काउंसलर सोनाली दास ने अपने उद्बोधन में खेल के महत्व को बताया एवं अपने विद्यालय की शिक्षकों से अनुरोध किया कि खेल भावना के अनुरूप खेलों का आयोजन संम्पूर्ण कराये एवं मुख्य अतिथियों तथा विद्यालय के डायरेक्टरों से अनुरोध किया कि वार्षिक खेल उत्सव को प्रारंभ करने की घोषणा करें।
               तत्पश्चात मंच में उपस्थित अतिथियों ने खेलों को प्रारंभ करने के लिए घोषणा की।इसके साथ ही खेल उत्सव प्रारंभ हुआ।सर्वप्रथम नन्हे-मुन्ने कक्षा यूकेजी के बच्चों ने चीयर गर्ल्स डांस की प्रस्तुति दी तत्पश्चात विद्यालय के समस्त नन्हे-मुन्ने छात्र छात्राओं के द्वारा मार्च पास्ट कर अतिथियों को सलामी दी गई इसके पश्चात कक्षा यूकेजी के छात्र छात्राओं के द्वारा पीटी का प्रदर्शन किया गया,तथा कक्षा प्लेग्रुप के नन्हे मुन्ने छात्र छात्राओं के द्वारा रोलिंग गेम हुआ प्ले ग्रुप के खेल में मास्टर काव्यांश गोयल गोल्ड मेडल, वृंदा पोद्दार सिल्वर मेडल, दिव्य शर्मा को ब्रोंज मेडल प्राप्त हुआ। इसके पश्चात कक्षा नर्सरी (बी) के छात्र-छात्राओं द्वारा क्लीन इंडिया खेल की प्रस्तुति दी गई उक्त खेल में कक्षा नर्सरी( ब) से मास्टर अश्वनी सिंह गोल्ड मेडल, सोनाक्षी सरकार सिल्वर मेडल, शिवांश वर्मा ब्रोंज मेडल प्राप्त कर विजेता घोषित हुए।तत्पश्चात कक्षा नर्सरी (अ) से रिंगा रिंग बॉल गेम आयोजित किया गया जिसमें समर्थ सूत्रधार गोल्ड मेडल,हर्षदीप सिल्वर मेडल, जोहर ब्रोंज मेडल प्राप्त कर विजेता घोषित हुए। वही एकेडमिक हाइट्स के कक्षा 1 और 2 के विद्यार्थियों के द्वारा रिंग डांस की शानदार प्रस्तुति की गई।उक्त प्रस्तुति के उपरांत समस्त उपस्थित अभिभावकों एवं अतिथियों ने करतल ध्वनि  के द्वारा स्वागत किया।
             कक्षा एलकेजी के छात्र-छात्राओं के द्वारा अरेंजिंग एंड बैलेंस इन खेल का आयोजन किया गया।उक्त खेल में कक्षा एलकेजी (अ) से युवान कुमार को गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ, अवनी पांडे को सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ ,वही कृति प्रजापति एवं सार्थक अग्रवाल को ब्रोंज मेडल प्राप्त हुआ। कक्षा एलकेजी( ब) से क्रॉलिंग ट्विस्ट  विथ फन खेल का आयोजन किया गया।उक्त खेल में कक्षा एलकेजी( ब) से कुलदीप सिंह को गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ ,अनिक कोल को सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ, अयांश शर्मा को ब्रोंज मेडल प्राप्त हुआ, तत्पश्चात कक्षा यूकेजी( अ) के छात्र-छात्राओं के लिए हर्डल गेम का आयोजन किया गया। उक्त खेल में यूकेजी ( अ )से उत्कर्ष राज गोल्ड मेडल, शिवांश गोस्वामी सिल्वर मेडल, माही इदर्शी एवं विराज तिवारी को ब्रोंज मेडल प्राप्त हुआ। तत्पश्चात कक्षा यूकेजी( ब )के छात्र छात्राओं के लिए भी हर्डल गेम का आयोजन किया गया। उक्त खेल में कक्षा यूकेजी (ब) से शिवांश तिवारी को गोल्ड मेडल, कृति वर्मा को सिल्वर मेडल, सार्थक सिंह को ब्रोंज मेडल प्राप्त हुआ। छात्र-छात्राओं के खेलों के उपरांत उपस्थित अभिभावकों के लिए भी विद्यालय परिवार द्वारा खेलों का आयोजन किया गया था। मदर्स के लिए आयोजित गेम में निधि मिश्रा प्रथम, आकांक्षा खरे द्वितीय, शबाना अंजुम तृतीय स्थान पर रहे। वही फादर्स के लिए आयोजित खेल में जीवीनस लकड़ा प्रथम ,राकेश तिवारी द्वितीय ,मुकेश विश्वकर्मा तृतीय स्थान पर रहे।कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि अशोक सिंह जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जीवन में खेलों का महत्वपूर्ण स्थान है इतने छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों को खेलते हुए देखना अपने आप में एक अनोखा अनुभव है।छोटे-छोटे बच्चों का मार्च पास्ट एवं खेल की भावना यह दिखाती है कि यह हमारे देश का भविष्य है।कार्यक्रम मैं मंच संचालन विद्यालय की शिक्षिका रिद्धिमा जयसवाल एवं अंजलि साहू ने किया।अंत में खेल उत्सव का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिकाओं साधना सिंह,मंजू श्रीदत्ता, रेखा दोहरे, जूही अरोड़ा ,पुष्पा सिंह, प्रियंका सिंह, नेहा मिश्रा,प्रिया फारकसे,वैष्णवी जायसवाल, अंजना मौर्य,पिंकी सिंह के साथ ही विद्यालय के एकाउंटेंट राकेश पटवा का विशेष योगदान रहा।विद्यालय के डायरेक्टर ने कार्यक्रम के उपरांत कार्यक्रम की सफलता के लिए बचपन परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं दी।

Post a Comment

0 Comments