Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

दो प्लेटफार्म को जोड़ने वाले पुराने फुट ओवर ब्रिज को प्रारंभ कराने कांग्रेस जनों ने जीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति रमेश सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी नागेन्द्रनाथ नाथ सिंह, पूर्व अपर कलेक्टर एवं महासचिव म.प्र.कांग्रेस रमेश सिंह,पूर्व अध्यक्ष नपा. अनूपपुर रामखेलावन राठौर, रेल संघर्ष समिति के नेता वासुदेव चटर्जी एडवोकेट,पूर्व उपाध्यक्ष नपा.अनूपपुर जीवेन्द्र सिंह,सदस्य जिला पंचायत अनूपपुर रिंकू मिश्रा, अध्यक्ष जिला कमलनाथ फोरम सत्येन्द्र स्वरूप दुबे, सभापति नपा.अनूपपुर मो.रियाज, सभापति नपा.अनूपपुर दीपक शुक्ला एवं लखन नामदेव ने एक ज्ञापन महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर,रेलवे प्रबंधक मंडल मुख्यालय बिलासपुर,संभागीय अभियंता शहडोल के नाम स्टेशन प्रबंधक अनूपपुर को सौंपा है।जिसमें कहा गया है कि
अनूपपुर जंक्शन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का महत्वपूर्ण स्टेशन है जहां पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्री आवागमन करते हैं।अनूपपुर जंक्शन मुख्यालय के साथ जिला मुख्यालय भी है।यात्रीगण को आवागमन के लिए प्लेटफार्म नंबर 01 से प्लेटफार्म नंबर 03-04 को जोडने वाली फुट ओव्हर ब्रिज (जीआरपी चौकी के सामने) को बंद कर दिया गया है।साथ ही अनूपपुर के दक्षिणी भाग से प्लेटफार्म क्रमांक 01,02,03, 04 मे पहुंचने वाले यात्रियों के लिए भी फुट ओवरब्रिज को बंद कर दिया गया है।जिससे यात्रियों एवं नागरिकों को भारी असुविधा का सामना करना पड रहा है।फुट ओव्हर ब्रिज को बंद किए लगभग 01 माह होने जा रहा है।इससे आम यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड रहा है। साथ ही रेलवे का यात्रियों के प्रति गैर जिम्मेदाराना रवैया उजागर हो रहा है।इससे आम जनमानस में रोष व्याप्त है जो कि दिनों-दिन बढता जा रहा है।
                       आए दिन बच्चे,बुजुर्ग,दिव्यांग और बीमार यात्रियों को दिक्कत और परेशानियों का सामना करना पड रहा है,अधिकांशतः यात्रियों की ट्रेन भी छुट जाती है।कांग्रेस नेताओं ने मांग की है कि आमजनों एवं यात्रियों के सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए जीआरपी चौकी के सामने के उक्त ब्रिज को अविलंब प्रारंभ कराने के साथ ही नवीन लिफ्ट या एस्केलेटर युक्त ब्रिज का भी अनूपपुर स्टेशन में निर्माण के लिए आवश्यक पहल की जाए।

Post a Comment

0 Comments