Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

हर घर नल से जल योजना के तहत प्राथमिकता से कार्य कर ग्रामीणों को लाभान्वित करें-कलेक्टर

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) जल जीवन मिशन राज्य शासन के प्राथमिकता का कार्यक्रम है।हर घर जल से आच्छादित हो इसके लिए प्रभावी प्रयास सुनिश्चित किए जांए। 
                      उक्ताशय के निर्देश जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मिशन की अध्यक्ष व कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए।बैठक में मिशन के उपाध्यक्ष व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री जितेन्द्र मिश्रा,समिति के सदस्य विभिन्न विभागों के अधिकारी जल निगम तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक यंत्री व सपोर्टिंग स्टॉफ उपस्थित थे। 
                 बैठक में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने जल जीवन मिशन अंतर्गत नलकूप स्त्रोत आधारित योजनाओं एवं सतही स्त्रोत आधारित योजनाओं के तहत चयनित ग्रामों में चल रहे कार्यों की तथा योजनाओं तथा पुनरीक्षित नल-जल योजनाओं के डीपीआर तथा एफएचटीसी (चालू घरेलू नल कनेक्‍शन) की अद्यतन स्थिति की समीक्षा कर अधिकारियों से कार्यों में प्रगति लाने तथा शासन की प्राथमिकता के अनुरूप सक्रियता से योजनाओं का सफल क्रियान्वयन कर ग्रामीणों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया ने हर घर नल से जल प्रदाय वाले ग्रामों के आवश्‍यक दस्तावेज एवं जानकारी ग्राम पंचायतों में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।ताकि योजनाओं के संबंध में ग्राम पंचायतों के द्वारा जिम्मेदारों से समन्वय किया जा सके। उन्होंने कहा कि कार्य पूर्णता की जानकारी संबंधित ग्राम पंचायतों के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ ही ग्राम स्तरीय अमले को आवश्‍यक रूप से दी जाए।बैठक में लोक स्वास्थ्य विभाग के कार्यपालन यंत्री जितेन्द्र मिश्रा ने जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले के समस्त ग्रामों को आच्छादित करने हेतु कार्य योजना, डीपीआर तथा अद्यतन प्रगति की जानकारी दी। जल निगम के अधिकारी ने बैठक में किरगी एवं दमेहड़ी में संचालित ग्रामीण समूह नल-जल योजनाओं के संबंध में अद्यतन जानकारी दी गई। 
                    बैठक में बताया गया कि नलकूप एवं सतही स्त्रोत आधारित योजना के तहत जिले के 571 राजस्व ग्राम के 01 लाख 29 हजार 556 ग्रामीण परिवारों को लाभान्वित किए जाने का लक्ष्य है। 145 राजस्व ग्रामों के 51 हजार 132 परिवारों को नल कनेक्‍शन उपलब्ध कराए गए हैं। जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक में 105 ग्रामों के डीपीआर प्रस्ताव का अनुमोदन प्रदान किया गया।

Post a Comment

0 Comments