Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जिला अनूपपुर को विमानन सेवा से जोड़ने के लिए खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने नागरिक उड्डयन मंत्री को पत्र लिखा

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि जिला अनूपपुर को विमानन सेवा से शीघ्र जोड़ा जाए।उन्होंने अपने पत्र में लेख किया है कि मेरे गृह जिला अनूपपुर में विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल एवं पवित्र नगरी अमरकंटक है।जिसकी महिमा का उल्लेख वेद एवं पुराणों में है तथा यहां से मां नर्मदा जैसी पवित्र नदी के साथ-साथ सोनभद्र एवं जुहिला जैसे पौराणिक नदियों का उद्गम स्थल है।इसके अलावा यह क्षेत्र शहडोल संभाग का हृदय स्थली क्षेत्र है।तथा यह मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य का सीमा स्थल है।यहां वन संपदा के अतिरिक्त ओरियंट पेपरमिल एवं कई कोयले की माइन्स व म.प्र. थर्मल पॉवर ज. कं. भी संचालित है। जहां विभिन्न राज्यों के उच्च अधिकारी तथा विश्व के कई देशों से लोग पर्यटन हेतु भी आते हैं।जिला उमरिया में बांधवगढ़ नेशनल पार्क है जहां बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं।फिल्म निर्माता भी इस क्षेत्र में समय-समय पर अपनी गतिविधियों को चलाते रहते हैं।विमान सेवा इस क्षेत्र में उपलब्ध न होने के कारण यहां आने वाले पर्यटकों को असुविधा होती है साथ ही पर्यटन व्यवसाय पर भी इसका असर पड़ता है।अमरकंटक पर्यटक स्थल छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा से लगा होने तथा म.प्र.में जबलपुर में विमान सेवा होने एवं अमरकंटक से इसकी दूरी अत्याधिक होने के कारण पर्यटकों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
           पर्यटन की दृष्टि से शहरों की दूरी को कम किया जा सकने के संबंध में अनेक बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा पत्र व्यवहार किया जा चुका है। मध्यप्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को अनूपपुर को विमान की कनक्टिविटी से जोड़ने एवं सस्ती विमान सेवा उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध किया है कि आप संबंधितों को निर्देश प्रदान करेंगे तो कृपा होगी।

Post a Comment

0 Comments