(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन 30 जनवरी से 11 फरवरी 2023 तक 27 खेलों में भोपाल, इन्दौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, बालाघाट, मंडला एवं खरगोन में किया जाना है। इन खेलों की प्रारंभ की श्रृंखला में भोपाल स्थित शौर्य स्मारक से मुख्यमंत्री जी के मुख्य आतिथ्य में 7 जनवरी 2023 को खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 की मशाल, शुभंकर एवं थीम सांग लांच का आयोजन किया गया। उक्ताशय की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं प्रभारी जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी अभिषेक राजन ने बताया है कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स की टार्च रिले रैली भोपाल से प्रारंभ होकर जिला उमरिया से होते हुए 21 जनवरी 2023 को जिला मुख्यालय पर शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में प्रवेश करेगी।शासकीय तुलसी महाविद्यालय से टार्च रिले रैली दोपहर 2.30 बजे प्रारम्भ कर उत्कृष्ट विद्यालय होते हुए जिला खेल परिसर पर आएगी।जिसके पश्चात् अगले जिले डिण्डौरी जिले के लिए प्रस्थान करेगी,जिसका समापन भोपाल में होगा।उन्होंने खेला इण्डिया यूथ गेम्स 2022 की टार्च रिले रैली में अधिक से अधिक संख्या में खिलाड़ियों, युवाओं, नागरिकों, समाजसेवियों से सहभागिता निभाने की अपील की है।
0 Comments