(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमि. अनूपपुर के कार्यपालन अभियंता (संचा./संधा.) ने समस्त विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि जिला स्तरीय समिति द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं के शिकायतों के निराकरण एवं सोलर रूपटाफ योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु संभागीय कार्यालय अनूपपुर स्तर से सचा./संधा. उपसंभाग अनूपपुर में बुधवार 11 जनवरी 2023 को दोपहर 12.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।

0 Comments