Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जिले के चहुंमुंखी विकास में धन की कमी नहीं-बिसाहूलाल

 

अमगवां-बेलियाफाटक पहुंच 
मार्ग का किया शिलान्यास 
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने ग्राम अमगवां में लोक निर्माण विभाग की अमगवां-बेलियाफाटक पहुंच मार्ग पक्की सड़क लागत 2 करोड 23 लाख 45 हजार रुपये के निर्माण कार्य शिलान्यास किया।उन्होंने इस अवसर पर कहा कि जिले के चहुंमुंखी विकास के तहत अनेक कार्यों का क्रियान्वयन कराया जा रहा है।जिससे आम जनों को सहज सुविधाओं की प्राप्ति हो सके। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो के लिए धन की कोई कमी नहीं है।इस अवसर पर केंद्र सरकार व मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए इसका लाभ उठाने की अपील की। इस अवसर पर जिला पंचायत की अध्यक्ष प्रीती रमेश सिंह,जिला पंचायत उपाध्यक्ष पार्वती बाल्मिक राठौर, ग्राम पंचायत अमगवां के सरपंच गणेश सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण व बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। 
              स्थानीय ग्रामीणों ने खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह के प्रयास से स्वीकृत अमगवां-बेलियाफाटक पहुंच मार्ग के शिलान्यास पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मंत्री श्री सिंह का स्वागत किया गया।

Post a Comment

0 Comments