(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) समाज सेवा के क्षेत्र में लायन्स क्लब सदैव से महती भूमिका निभा रहा है।जरूरतमंदों की मदद करना लायंस क्लब का उद्देश्य रहा है।क्लब मानवीय सेवाओं के साथ ही शिक्षा,चिकित्सा,पर्यावरण सुरक्षा व सद्भावना समर्पण भाव से काम करता रहा है।विश्व का सबसे बड़ा सेवाभावी समाज सेवा के क्षेत्र में लायन्स क्लब महती भूमिका निभा रहा है।ठिठुरन भरी कड़कड़ाती ठंड में लायंस क्लब अनूपपुर टाउन द्वारा जिला जेल अनूपपुर में बंदियों हेतु गर्म कपड़े ,गरम टोपा एवं चप्पल का का वितरण किया गया।जिसमें जेलर इंद्रदेव तिवारी जिला जेल अनूपपुर द्वारा जिन बंदियों के पास ठंड में गर्म कपड़े, चप्पल,गरम टोपा नहीं थे उन्हें चिन्हित कर वितरण कराया गया।अनुविभागीय दंडाधिकारी कमलेश पुरी के सानिध्य में लायंस क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार बियानी,सचिव दीपक कुमार सोनी, संतोष अग्रवाल एडवोकेट,शिव कुमार गुप्ता, पी.एस.राउत राय,असीम मुखर्जी,अशोक शर्मा, अमरदीप सिंह, राकेश गौतम, स्मिता दीक्षित, सरोज बियानी, अन्नपूर्णा शर्मा, पुष्पा गौतम और वार्ड नंबर 12 की पार्षद राधिका बियानी जी का विशेष सहयोग रहा। लायंस क्लब द्वारा गर्म कपड़े एवं चप्पल पाकर जेल में बंद बंदियों ने खुशी का इजहार किया। एवं लायंस क्लब के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
0 Comments