Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने,संशोधन व परिवर्तन की अंतिम तिथि आज-कलेक्टर

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षित 2023 के तहत मतदाताओं के नाम जुड़वाने, संशोधन,परिवर्तन कराने के लिए आज 8 दिसम्बर 2022 अंतिम तिथि है। जिले के ऐसे युवा जिन्होंने 18 वर्ष पूर्ण कर ली है, वह अपना नाम बीएलओ के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्रस्तुत कर संक्षिप्त पुनरीक्षित 2023 कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं।   
           इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने सभी बीएलओ को अपने क्षेत्रांतर्गत नव मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं तथा संबंधित रजिस्ट्रीकरण अधिकारी,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अपने क्षेत्रांतर्गत बीएलओ को सक्रिय रखकर इस महत्वपूर्ण कार्य को पूर्ण करने को कहा है। 
            इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह ने कहा है कि निर्धारित प्रारूप में बीएलओ को आवेदन देने के अलावा चुनाव आयोग के पोर्टल पर जाकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन और परिवर्तन करवाया जा सकता है। इस वेबसाईट पर जाकर मतदाता बनने,अपना विवरण जांचने,अपना वोट जानने,बीएलओ के बारे में जानकारी ली जा सकती है।इसके अलावा जिनके पास मतदाता पहचान पत्र है वह अपना इपिक कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।इस सुविधा के अलावा एन्ड्राईड फोन पर वोटर हेल्पलाईन एप डाउनलोड करके भी सुविधा प्राप्त की जा सकती है।

Post a Comment

0 Comments