Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जनसुनवाई में आए आवेदनों की जिपं. सीईओ ने की सुनवाई निराकरण के लिए संबंधित को दिए गए निर्देश

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) आम आदमी की समस्याओं के निराकरण के लिए आयोजित की जाने वाली साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया के नेतृत्व में जनसुनवाई में आए लोगों की समस्याओं को सुना गया।जनसुनवाई कार्यक्रम में एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।जनसुनवाई में जिले के विभिन्न स्थानों से अपनी समस्याएं लेकर आए 30 लोगों ने आवेदन-पत्र प्रस्तुत किए,आवेदनों को दर्ज कर संबंधित विभागों को आवेदनों के निराकृत करने हेतु निर्देशित किया गया। 
          जनसुनवाई में नगरपालिका अनूपपुर के वार्ड नं. 01 निवासी शंकर लाल राठौर ने उनके पिता के पट्टे की भूमि को रेलवे द्वारा अधिग्रहीत किए जाने पर मुआवजा राशि दिलाए जाने,वार्ड नं. 13 अनूपपुर की निशा कुशवाहा ने उनके पट्टे की भूमि में प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य में दंबगों द्वारा बाधा उत्पन्न करने,ग्राम छीरापटपर तहसील अनूपपुर के प्रेमवती गोंड़ व झुन्ना गोंड़ ने उनके पट्टे की भूमि को बांध हेतु अधिग्रहीत किए जाने पर मुआवजा राशि दिलाए जाने, शा.उ.मा.वि. खाटी के भृत्य कृष्णपाल गुप्ता ने सातवां वेतनमान का एरियर्स तथा द्वितीय समयमान वेतनमान दिलाए जाने, ग्राम बकही निवासी उत्तम दास महरा ने एसईसीएल के शारदा ओपन कास्ट में जमीन के बदले नौकरी दिलाने, नगर परिषद बरगवां वार्ड नं. 03 निवासी पारवती चौहान ने उनके घर की दीवार से लगाकर नाली निर्माण से हुए मकान क्षति की क्षतिपूर्ति राशि दिलाए जाने, सेवानिवृत्त कर्मचारी हरिनारायण तिवारी ने पीपीओ जारी होने के बाद भी पिछले 4 महीने से पेंशन का भुगतान नही होने पर पेंशन का भुगतान कराए जाने,पुष्पराजगढ़ तहसील के ग्राम कुम्हरवार पोस्ट खाटी निवासी नन्दलाल तथा ग्राम चोरभठी निवासी लखन सिंह राठौर ने उनकी निजी भूमि से धान की फसल की चोरी करने वालों की नामजद शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया गया।

Post a Comment

0 Comments