शिवलहरा में
आयोजित हुआ अनुभूति कार्यक्रम
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश इको पर्यटन बोर्ड एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को वनों,वन्य प्राणियों,पशु पक्षियों के संरक्षण के उद्देश्य जन जागरूकता पैदा करने के लिए अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।जिसके तहत वन क्षेत्र कोतमा के शिवलहरा धाम में शनिवार को आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के आसंदी से नगर पालिका परिषद पसान अध्यक्ष राम अवध सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि वनों के संरक्षण से ही हमारा भविष्य सुखमय हो सकता है। हम सभी को पर्यावरण की रक्षा के लिए समय-समय पर पेड़ पौधों का रोपण करते हुए उसकी रक्षा करनी चाहिए तथा वनों से मिलने वाली औषधियों का प्रयोग करना चाहिए। तथा वन्य प्राणियों का संरक्षण आवश्यक है। कार्यक्रम में अनूपपुर में पदस्थ आईएफएस अधिकारी विवेक सिंह ने बच्चों को वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए आगे आने की बात करते हुए इन्हें बचाए जाने का आह्वान किया।इस दौरान उप वन मंडल अधिकारी अनूपपुर के.वी.सिंह ने बच्चों को वन विभाग के द्वारा संचालित गतिविधियों की जानकारी प्रदाय की।कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर श्रवण कुमार पटेल एवं शशिधर अग्रवाल ने बच्चों को जंगल,नदी,पेड़ ,पौधों के संबंध में वन भ्रमण कराते हुए जानकारी दी।वन परीक्षेत्र अधिकारी कोतमा विकास सेठ ने छात्र छात्राओं को वन विभाग की गतिविधियों के संचालन तथा वन विभाग के कार्यों की जानकारी प्रदाय की।इस दौरान सर्पप्रहरी हरवंश पटेल ने बच्चों को सांप हमारे मित्र हैं दुश्मन नहीं पर जानकारी देते हुए गीत के माध्यम से वनों के संरक्षण के संबंध में चर्चा की।कार्यक्रम दौरान छात्र-छात्राओं की लिखित क्विज प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित सभी जनों को शपथ दिलाई गई।तथा प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरण किए गए। कार्यक्रम दौरान भालूमाडा थाना प्रभारी अजय सिंह पवार,परिक्षेत्र सहायक लतार विनोद कुमार मिश्र परी.सहा. कोतमा जे.डी. धारवे के साथ विद्यालयों के प्राचार्य एवं शिक्षक गण तथा वन विभाग कोतमा का समस्त अमला उपस्थित रहा।
0 Comments