Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जात-पात से ऊपर उठकर जैतहरी नगर परिषद के विकास के लिए सभी मिलकर कार्य करें-बिसाहूलाल सिंह

 

भूमिपूजन,लोकार्पण,
अनावरण के कार्य.जैतहरी में संपन्न
 (हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) मुझे हार्दिक प्रसन्नता है की अब जैतहरी जो नगर परिषद है सदभाव की नगरी बनने वाली है।सभी सदभाव के साथ सभी धर्म के लोगों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है।
                     उक्त आशय के विचार मध्यप्रदेश शासन के खाद्य,नागरिक,आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने जैतहरी में आयोजित भूमि पूजन, लोकार्पण

एवं अनावरण कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहीं।उन्होंने कहा कि मैं इसके लिए नगर परिषद अध्यक्ष नवरत्नी शुक्ला एवं सभी पार्षदों को बधाई देता हूं।उन्होंने कहा कि नगर परिषद अध्यक्ष की शुरू से सोच रही है कि नगर परिषद में सभी भाई-बहन चाहे किसी भी जाति,धर्म,समुदाय के हो सभी को समानता के साथ आगे बढ़ने का अवसर मिलना चाहिए।मैं भी यही चाहता हूं मेरा भी यही सिद्धांत रहा है कि अनूपपुर विधानसभा में जात-पात से ऊपर उठकर हम सब लोग जैतहरी नगर परिषद को आगे बढ़ाने का कार्य करें।उन्होंने कहा कि जब वह विधायक पहली बार बने थे उस समय जैतहरी एक टापू की तरह बसा था।चारों तरफ नदिया थी आवागमन के साधन न होने से जैतहरी का वास्तविक विकास नहीं हो सका था।सबसे पुराना कस्बा था यहां के लोग कोतमा, अनूपपुर में जाकर बस गए और व्यापार करने लग गए। जैतहरी आवागमन की सुविधा नहीं होने के कारण कटता गया था। लेकिन आज जैतहरी के चारों तरफ पुल बनाए गए हैं।अब जैतहरी 12 माह आवागमन आसान हो गया है जिससे यहां का व्यापार भी

आगे बढ़ रहा है। जैतहरी को तहसील बनवाया गया नियम से हटकर 13 किलोमीटर के अंदर प्रदेश के अंदर पहली तहसील जैतहरी बनी थी।यहां शासकीय कालेज खुला उन्होंने कहा कि कालेज तक पक्की सड़क बनवाई जाएगी।मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने नगर परिषद अध्यक्ष नवरत्नी शुक्ला का नाम लेते हुए कहा कि इन्होंने सदैव जैतहरी के विकास के लिए कार्य किया है। हमेशा मेरे पास काम लेकर आती थी और उनके कहने पर हमने सभी कामों को मंजूरी दिलाई।उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए उनके कामों में सबसे बड़ी प्राथमिकता थी की उनको शासकीय योजनाओं का पूरा लाभ दिलाया जाए। जिसके लिए हमने योजनाबद्ध तरीके से सभी कार्यों को अंजाम तक पहुंचाया।उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्रथम किस्त में 775 लोगों का जिसमें पूर्ण आवास 401 बने,पेंशन 650 लोगों को मिल रही है, आयुष्मान कार्ड 3150 लोगों के बन चुके, राशन कार्ड 1150, संबल योजना का 1100 कार्ड जैतहरी नगर के गरीबों को मिला। इसके साथ ही तमाम विकास कार्यों की संख्या में बड़े-बड़े कार्य कराए गए।सामुदायिक भवन का निर्माण, नगर पालिका भवन का निर्माण, ऑडिटोरियम का निर्माण, मानस भवन का निर्माण, नगरपालिका चौक से तहसील तक आरसीसी रोड आदि निर्माण कार्यों की श्रृंखला में कार्य कराए गए।मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि नगर परिषद की अध्यक्ष नवरत्नी शुक्ला ने जो भी कार्य बताएं उसके लिए पूरे पैसे दिलाए गए और उन्होंने पूरे विश्वास भाव के साथ उन पैसों का सदुपयोग किया और नगर परिषद जैतहरी को चमकाने में कोई कोर कसर बाकी ना रखा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता मिशन के तहत इंदौर पूरे देश में नंबर वन पर आया।इसी तरह संभाग के अंदर भी कंपटीशन होता है जिसमें 5 लाख का इनाम मिलता है उन्होंने कहा कि जैतहरी को भी 5 लाख का इनाम मिल सकता है स्वच्छता भारत मिशन के तहत सभी सुविधाएं सभी को उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि जैतहरी के विकास में नगर परिषद

अध्यक्ष एवं सभी पार्षदों ने अहम भूमिका का निर्वहन किया है जिसके कारण आज जैतहरी मैं सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध है।उन्होंने कहा कि पब्लिक ही हमारा निर्माता होता है उन्होंने कहा आने वाले समय में चुनाव होने हैं जनता से अपील की कि मेरा साथ आप लोग दीजिए आप लोगों के विकास कार्यों में कोई कमी कभी नहीं आएगी।उन्होंने नगर परिषद अध्यक्ष नवरत्नी शुक्ला के विशेष अनुरोध पर बेलिया फाटक से जैतहरी तक सड़क निर्माण की मांग पर 4 करोड़ 70 लाख रुपए भी शीघ्र मंजूर कराने का भी आश्वासन दिया।


मैं रहूं या ना रहूं नप.का 
लाभ दिलाती रहूंगी - नवरत्नी 

चुनाव के पूर्व मैंने वादा किया था कि 5 साल में नगर का चौमुखी विकास करूंगी और पूरे नगर

परिषद का मैंने विकास करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखा।  
                                 उक्त आशय के विचार नगर परिषद जैतहरी की ऊर्जावान अध्यक्ष नवरत्नी विजय शुक्ला ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि नगर में छोटा या बड़ा जो भी कार्य हुआ है सब मंत्री बिसाहूलाल सिंह जी की देन है।मैंने अपनी ओर से एक ढेला भी नहीं लगाया।जितने भी कार्य हुए हैं सब उनके आदेश से हुए हैं।उन्होंने कहा कि नगर परिषद जैतहरी के लिए मंत्री जी का सदैव आशीर्वाद मिला। आज उनके आशीर्वाद के कारण जैतहरी नगर परिषद के हर वार्ड में विकास की किरणें पहुंची है।उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में मैंने सड़के बनवाई,नालियों का निर्माण,लाइट, नए खंबे लगे, सामुदायिक भवन बना, मानस भवन बना, ऑडिटोरियम बना, बजरंगबली के नए मंदिर का निर्माण कराया है।उन्होंने कहा कि नगर परिषद की जनता ने 5 वर्ष का समय दिया था मैंने पूरा समय नगर परिषद के विकास में लगाया।पूरे समय का उपयोग किया।मेरी सोच थी कि मेरा नगर इतना सुंदर बने की जैतहरी के लोगों को कहीं जाने की जरूरत ना पड़े।उन्होंने कहा कि जनता के लिए 24 घंटे मेरे द्वार खुले हुए थे।जनता को जहां जरूरत पड़ती थी वहां प्रत्यक्ष रूप से मैं खड़ी मिलती थी।शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने में कभी पीछे नहीं रही।5 वर्ष में मैंने कितना कार्य किया वह जनता आवाम के बीच है।कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहती थी।कभी मैं झुकी नहीं थकी नहीं मेरा उद्देश्य था कि मेरा नगर आगे बढ़े,गरीबी दूर हो, शासन की तमाम योजनाओं का लाभ सभी जरूरतमंद हितग्राहियों को मिले। शासन की योजनाओं का लाभ महिलाओं,बेटियों को दिलाया, स्व सहायता समूह भाजपा सरकार की देन है जिसमें तमाम महिलाओं को बेटियों को काम मिला।उन्होंने मुख्यमंत्री को इसके लिए बधाई दी।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जन अभियान के तहत बहुत से कार्य किए गए। जितना भी उनसे बन पड़ा हितग्राहियों को उसका लाभ दिलाया। कन्या विवाह के लिए भाजपा सरकार ने कार्य प्रारंभ किया जिसमें सभी कुछ मुफ्त है पूरा कार्य का खर्च सरकार वहन कर रही है। प्रधानमंत्री आवास के मकान का लाभ सभी जरूरतमंदों को मिला।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री हमेशा लोगों को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करते हैं।भाजपा की सरकार सबका उद्धार चाहती है और वह उसके लिए कार्य कर रही है।उन्होंने कहा कि पहले मेडिकल की पढ़ाई अंग्रेजी में होती थी लेकिन वह अब हिंदी में होने लगी,लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ सभी को मिल रहा है,राशन मुफ्त मिल रहा है।नगर परिषद अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में मुक्तिधाम के लिए लकड़ी देती थी इसके साथ ही मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए पटिया की व्यवस्था कराती थी।उन्होंने कहा कि बाउंड्री वाल का कार्य और बचा है उसे भी वह अपने कार्यकाल में पूरा
कराएगी।उन्होंने स्पष्ट कहा कि मैं रहूं या ना रहूं लेकिन मैं आपका काम करती रहूंगी। नगर पालिका की योजनाओं का लाभ आप लोगों को दिलाती रहूंगी।उन्होंने मंत्री जी के लिए कहां की नगर परिषद को 5 वर्षों में ढेर सारी सौगात मंत्री जी ने दिया है जिससे आज नगर परिषद जैतहरी किसी भी मामले में पीछे नहीं है।उन्होंने कहा कि अनूपपुर जिले में जितना कार्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह जी ने किया है उतना कभी किसी ने नहीं किया।उन्होंने मंत्री जी के लिए उपस्थित लोगों से जोरदार तालियां बजवाई और जय श्रीराम के नारे के साथ अपनी बात को समाप्त किया।
                  खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह द्वारा जिन निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया उनमें मुख्य रूप से वार्ड क्र. 06, 07, 08, 09,10 एवं 11 में लागत राशि 120 लाख रुपये से निर्मित डामरीकरण मार्ग,वार्ड क्र. 13 में राजेश अग्रवाल की दुकान से वार्ड क्र. 14 बैसाखू राठौर के घर की ओर जाने वाली पी.सी.सी. सड़क लागत राशि 12.60 लाख रुपये,वार्ड क्र. 03 राठौर चौक से अन्जुम मोटर्स की ओर जाने वाली नाली निर्माण कार्य लागत 13 लाख रुपये,वार्ड क्र. 03 में शम्भू के घर से राजेश पवार के घर की ओर जाने वाली नाली का (लागत राशि 09.00 लाख रुपए) स्वीकृत आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य,वार्ड क्र.10 कब्रिस्तान में स्वीकृत बाउण्ड्रीवाल निर्माण लागत राशि 6 लाख रुपये से स्वीकृत बाउंड्री वाल का निर्माण कार्य,वार्ड क्र. 04 में लागत राशि 12 लाख रुपये से स्वीकृत खेरमाई पहुंच मार्ग निर्माण कार्य,वार्ड नंबर 11 लागत राशि 7 लाख रुपए से निर्मित आरसीसी नाली निर्माण कार्य।जिन कार्यों का लोकार्पण किया उसमें प्रमुख वार्ड क्र. 08 में स्थित नगरपालिका परिषद प्रांगण में लागत राशि 170 लाख रुपये से निर्मित ऑडिटोरियम बिल्डिंग, अतिरिक्त कक्ष एवं किचन मार्ग,वार्ड क्र. 08 में नगर परिषद जैतहरी का लागत राशि 95 लाख रुपये से निर्मित नवीन कार्यालय भवन,वार्ड क्र. 08 में लागत राशि 21 लाख रुपये से निर्मित कार्यालय भवन परिषद के सौन्दर्यीकरण कार्य,वार्ड क्र. 09 में लागत राशि 75 लाख रुपये से निर्मित नगर परिषद चौक से भोला नीखर के घर तक कांक्रीट सीमेंटेड सड़क,वार्ड क्र. 13 में लागत राशि 10 लाख रुपये से निर्मित इमली के पास पेवर ब्लाक लगाते हुए सौन्दर्यीकरण कार्य,वार्ड क्रमांक 9 में लागत राशि 11 लाख रुपए से निर्मित पानी टंकी कैंपस में सौंदर्यीकरण कार्य।जिन कार्यों का अनावरण किया उसने प्रमुख वार्ड क्र. 08 में लागत राशि 7 लाख रुपये से निर्मित भगवान श्री परशुराम चौक के निर्माण एवं मूर्ति का अनावरण,वार्ड क्र. 05 में लागत राशि 7 लाख रुपये से निर्मित महाराजा श्री अग्रसेन जी महाराज के चौक एवं मूर्ति का अनावरण,वार्ड क्र. 13 में लागत राशि 7.10 लाख रुपये से निर्मित संत श्री रविदास जी महाराज के चौक निर्माण एवं मूर्ति का अनावरण।    
                                
इनकी रही प्रमुख 
रूप से उपस्थिति


इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर परिषद की अध्यक्ष नवरत्नी विजय शुक्ला, उपाध्यक्ष रविंद्र राठौर रवि,समस्त पार्षद गण, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल गुप्ता,भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम,विन्ध्य विकास प्राधिकरण रामदास पुरी, नगर पालिका अध्यक्ष पसान राम अवध सिंह, पार्वती वाल्मीक राठौर जी उपाध्यक्ष जिला पंचायत अनूपपुर,रश्मि खरे, सिद्धार्थ शिव सिंह, विजय शुक्ला, बाल्मीकि राठौर, कमलेश तिवारी, लालदास राठौर, शशी पटेल, दिनेश सिंह राठौर, ज्ञानेंद्र सिंह परिहार, शिवरतन वर्मा, जितेंद्र सोनी, श्याम नारायण शुक्ला, शैलेंद्र सिंह, रामनारायण उरमालिया, अनिल पटेल, अमर सिंह राठौर,आनंद अग्रवाल, सुनीता जैन ,अमितेश नामदेव, प्रभा मिश्रा, मोहम्मद फहीम, नरेश नापित,सुकलाल प्रजापति ,लीलाधर राठौर, संजीव चंदेल, ज्योति शर्मा, पुष्पा पटेल, दुर्गा पटेल, क्षमा सोनी, संगीता सोनी, संपतिया राठौर ,राजकुमार मिश्रा ,ज्योति सोनी, खेम अग्रवाल, विनय राठौर ,दिनेश कुमार निषाद ,काशी प्रसाद, केदार गुप्ता, भागचंद जैन ,लखन नामदेव, प्रभात गुप्ता, प्रेमानंद द्विवेदी, प्रदीप गर्ग, सतीश तिवारी, प्रकाश गुप्ता के साथ ही शहडोल संभाग के नगर पालिका, नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के साथ ही नगर परिषद जैतहरी के मुख्य नगरपालिका अधिकारी भूपेंद्र सिंह एवं उनका स्टाफ भी उपस्थित था।

Post a Comment

0 Comments