Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

भारतीय भाषा दिवस पर शासकीय तुलसी महावि.में हुआ विचार गोष्ठी का आयोजन

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) जिले के अग्रणी शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में भारतीय भाषा दिवस के उपलक्ष्य पर गोष्ठी आयोजित की गई।कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्राचार्य डॉ.जे.के. सन्त के मार्गदर्शन एवं संरक्षकत्व में किया गया।
                गोष्ठी के मुख्यवक्ता डॉ. योगेश तिवारी, सहायक प्राध्यापक हिंदी विभाग शासकीय तुलसी महाविद्यालय रहे। गोष्ठी में डॉ.बृजेन्द्र सिंह, डॉ.विनोद कुमार सिंह ने अपने विचार साझा किए।अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ.जे.के. संत ने कहा कि भारत एक भाषायी विविधता से सम्पन्न राष्ट्र है, ऐसी दशा में हमें प्रत्येक भाषा का आदर एवं सम्मान करना चाहिए।कार्यक्रम का संचालन रासेयो जिला संगठक ज्ञान प्रकाश पाण्डेय ने किया जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो.अजयराज सिंह राठौर,डॉ.तरन्नुम सरवत,डॉ. राकेश सिंह समेत अन्य शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टॉफ उपस्थित रहा।

Post a Comment

0 Comments