(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर कटनी रेल सेक्शन से चलने वाली 4 और ट्रेने अप्रैल-मई से बिलासपुर स्टेशन नहीं जाएंगी।इनका ठहराव अब उसलापुर में होगा।यहां से ट्रेन रायपुर होते हुए अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करेगी।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की चार प्रमुख ट्रेन दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस,दुर्ग-निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस और दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस अप्रैल-मई से बिलासपुर रेलवे स्टेशन नहीं जाएगी।इन ट्रेनों का ठहराव बिलासपुर में समाप्त किया जा रहा है।
ये ट्रेनें बिलासपुर की जगह उसलापुर रेलवे स्टेशन में ठहरेंगी।पूर्व में भी कुछ ट्रेनों को इसी तरह उसलापुर स्टेशन से होकर गुजारा जा रहा है।इस व्यवस्था से चारों ट्रेनों के परिचालन समय में बचत होगी।दरअसल चारों ट्रेन का बिलासपुर स्टेशन में इंजन बदलता है।इंजन बदलने का झंझट नहीं रहेगा।नई व्यवस्था में ट्रेन सीधे दाधापारा से बाइपास होते हुए उसलापुर पहुंच जाएगी।इससे इंजन बदलने का झंझट नहीं रहेगा।इससे 45 मिनट बचने का अनुमान है।शहर में बिलासपुर के बाद उसलापुर दूसरा प्रमुख रेलवे स्टेशन है।यही वजह है कि रेलवे इसे सेकंड टर्मिनल के रूप में विकसित कर रही है। ट्रेनों के ठहराव से इस स्टेशन की पूछपरख बढ़ेगी। इतना ही नहीं इस स्टेशन का तेजी से विकास होगा।वैसे तो वर्ष 2018 से ही उन सभी ट्रेनों का बिलासपुर स्टेशन में स्टापेज बंद करने का निर्णय है, जिनका बिलासपुर स्टेशन में इंजन बदलता है।इंजन बदलने के कारण बेवजह 20 मिनट समय बेकार होता है। इसके 10 मिनट बाद उसलापुर पहुंचती हैं।यदि ट्रेनों को दाधापारा से डायवर्ट कर दिया जाता है तो 45 मिनट बचेंगे।दाधापारा से बिलासपुर पहुंचने में भी 15 मिनट समय लगता है।
जनप्रनिधि भी लगातार मांग करते आए हैं कि उसलापुर में अधिक ट्रेनों का ठहराव देने की मांग आमजनता के अलावा जनप्रनिधि भी करते आए हैं। रेलवे इसकी तैयारी भी कर रही थी।पूर्व में हम सफर एक्सप्रेस, नवतनवा एक्सप्रेस समेत चार ट्रेनों को बिलासपुर की जगह उसलापुर में ठहराव दिया गया।इसे लेकर अधिसूचना भी रेलवे के परिचालन विभाग के द्वारा जारी कर दी गई है। इनमें प्रतिदिन चलनी वाली 15159/15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस,12853 / 12854 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस,12823/12824 दुर्ग निजामुद्दीन संपर्क क्रांति त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस व 12549/12550 दुर्ग-जम्मूतवी दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस शामिल है।
रेलवे द्वारा अधिसूचना के अनुसार इन ट्रेनों को अप्रैल व मई से बिलासपुर की जगह उसलापुर स्टेशन से गंतव्य तक ले जाने की तैयारी है।सारनाथ एक्सप्रेस और अमरकंटक एक्सप्रेस 1 मई से नई व्यवस्था के तहत चलेगी। इस तिथि से दोनों को बिलासपुर नहीं लाया जाएगा। इसके अलावा संपर्कक्रांति एक्सप्रेस 24 अप्रैल और जम्मूतवी एक्सप्रेस 25 अप्रैल से बिलासपुर रेलवे स्टेशन नहीं आएगी।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की चार प्रमुख ट्रेन दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस,दुर्ग-निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस और दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस अप्रैल-मई से बिलासपुर रेलवे स्टेशन नहीं जाएगी।इन ट्रेनों का ठहराव बिलासपुर में समाप्त किया जा रहा है।
ये ट्रेनें बिलासपुर की जगह उसलापुर रेलवे स्टेशन में ठहरेंगी।पूर्व में भी कुछ ट्रेनों को इसी तरह उसलापुर स्टेशन से होकर गुजारा जा रहा है।इस व्यवस्था से चारों ट्रेनों के परिचालन समय में बचत होगी।दरअसल चारों ट्रेन का बिलासपुर स्टेशन में इंजन बदलता है।इंजन बदलने का झंझट नहीं रहेगा।नई व्यवस्था में ट्रेन सीधे दाधापारा से बाइपास होते हुए उसलापुर पहुंच जाएगी।इससे इंजन बदलने का झंझट नहीं रहेगा।इससे 45 मिनट बचने का अनुमान है।शहर में बिलासपुर के बाद उसलापुर दूसरा प्रमुख रेलवे स्टेशन है।यही वजह है कि रेलवे इसे सेकंड टर्मिनल के रूप में विकसित कर रही है। ट्रेनों के ठहराव से इस स्टेशन की पूछपरख बढ़ेगी। इतना ही नहीं इस स्टेशन का तेजी से विकास होगा।वैसे तो वर्ष 2018 से ही उन सभी ट्रेनों का बिलासपुर स्टेशन में स्टापेज बंद करने का निर्णय है, जिनका बिलासपुर स्टेशन में इंजन बदलता है।इंजन बदलने के कारण बेवजह 20 मिनट समय बेकार होता है। इसके 10 मिनट बाद उसलापुर पहुंचती हैं।यदि ट्रेनों को दाधापारा से डायवर्ट कर दिया जाता है तो 45 मिनट बचेंगे।दाधापारा से बिलासपुर पहुंचने में भी 15 मिनट समय लगता है।
जनप्रनिधि भी लगातार मांग करते आए हैं कि उसलापुर में अधिक ट्रेनों का ठहराव देने की मांग आमजनता के अलावा जनप्रनिधि भी करते आए हैं। रेलवे इसकी तैयारी भी कर रही थी।पूर्व में हम सफर एक्सप्रेस, नवतनवा एक्सप्रेस समेत चार ट्रेनों को बिलासपुर की जगह उसलापुर में ठहराव दिया गया।इसे लेकर अधिसूचना भी रेलवे के परिचालन विभाग के द्वारा जारी कर दी गई है। इनमें प्रतिदिन चलनी वाली 15159/15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस,12853 / 12854 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस,12823/12824 दुर्ग निजामुद्दीन संपर्क क्रांति त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस व 12549/12550 दुर्ग-जम्मूतवी दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस शामिल है।
रेलवे द्वारा अधिसूचना के अनुसार इन ट्रेनों को अप्रैल व मई से बिलासपुर की जगह उसलापुर स्टेशन से गंतव्य तक ले जाने की तैयारी है।सारनाथ एक्सप्रेस और अमरकंटक एक्सप्रेस 1 मई से नई व्यवस्था के तहत चलेगी। इस तिथि से दोनों को बिलासपुर नहीं लाया जाएगा। इसके अलावा संपर्कक्रांति एक्सप्रेस 24 अप्रैल और जम्मूतवी एक्सप्रेस 25 अप्रैल से बिलासपुर रेलवे स्टेशन नहीं आएगी।
0 Comments