Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

समस्याओं को देखते हुए नगर सार्वजनिक मंच रखेगा कलेक्टर के सामने कल पुख्ता सुझाव

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण का सभी ने स्वागत किया है।लेकिन रेलवे फाटक बंद होने से हर किसी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसे देखकर नगर सार्वजनिक मंच आज कलेक्टर के सामने पुख्ता सुझाव रखेगा।बताया गया कि रेलवे फाटक मार्ग बंद होने से खासकर स्कूली छात्र-छात्राओं को सर्वाधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।जिन्हें मध्यप्रदेश शासन ने स्कूल पहुंचने के लिए साइकिल प्रदान की है।लेकिन उसके बावजूद भी उन्हें काफी लंबा सफर तय कर विद्यालय तक जाना पड़ रहा है।जिसको देखते हुए अनूपपुर नगर का सार्वजनिक मंच एवं समस्या से ग्रस्त सभी लोग आज 20 दिसंबर 2022 दिन मंगलवार को 12 बजे कलेक्टर अनूपपुर से मिलकर अपना एक सुझाव रखेंगे।जिस पर नगर सार्वजनिक मंच को उम्मीद है कि कलेक्टर उनके सुझाव पर गंभीरता से विचार करते हुए उचित सलूशन निकालकर समस्या से ग्रस्त लोगों को समस्या से निजात दिलाने की दिशा में उचित कदम उठाएगी।नगर सार्वजनिक मंच राजनीतिक पार्टी से दूर हटकर कलेक्टर के सामने जो सुझाव रखेगा उसमें प्रमुख सुझाव यह है कि आरएमजी होटल के सामने से जो रास्ता सीधे गणेश टॉकीज होते हुए रेलवे फाटक तक जाता है इस मार्ग पर किसी तरह की कोई बाधा नहीं है।उसके पश्चात रेल फाटक क्रास करते ही बगल से जो रास्ता सिद्ध बाबा होते हुए जाता है उस रास्ते में किसी प्रकार की कोई रुकावट नहीं है।जिसे जनहित में दोपहिया वाहनों,स्कूली छात्र-छात्राओं की साइकिल जहां से आराम से निकल जाए इस हेतु इस मार्ग को जब तक रेलवे फाटक पर फ्लाईओवर का कार्य नहीं चल रहा है जनहित में दोपहिया वाहनों के लिए मार्ग को खोल दिया जाए। जिससे भारी वाहनों वाले मार्ग से लोगों को निजात मिलेगी और किसी तरह की दुर्घटना की कोई आशंका नहीं रहेगी।

Post a Comment

0 Comments