Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जिला चिकित्सालय के संविदा स्वास्थ्य कर्मी कर रहे अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन,सुंदरकांड का कराया पाठ

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) जिला चिकित्सालय अनूपपुर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के करीब जिले के सविंदा 457 स्वास्थ्य कर्मी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। 5 जून 2018 की नीति लागू कर उसके अनुसार नियमित कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 90 फीसदी वेतन एवं अन्य सुविधाओं का लाभ दिया जाना था,जो 4 साल बाद भी लागू नहीं हो पाया।जिसके बाद संविदा स्वास्थ्य कर्मी में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर चले गए।संविदा स्वास्थ्य कर्मी शनिवार को जिला चिकित्सालय के सामने सरकार को सद्बुद्धि मिले और उन्हें जल्द से जल्द नियमितीकरण करें। जिसके लिए सुंदरकांड का पाठ किया गया। इससे पहले भी संविदा कर्मियों ने हड़ताल शुरू करने से पहले हनुमान जी को ज्ञापन सौंपकर सरकार को सद्बुद्धि देने की मांग की थी। सभी सविंदा कर्मियों ने हनुमान जी की प्रतिमा के सामने हवन किए।
                     ज्ञातव्य हो कि जिला चिकित्सालय में 457 संविदा स्वास्थ्य कर्मी कार्यरत हैं। जिनके हड़ताल में जाने के बाद जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था पर काफी असर पड़ता हुआ दिखाई दे रहा हैं। जिला चिकित्सालय में कर्मचारियों की कमी के कारण सिविल सर्जन ने एक आदेश जारी किया। जिसमें उन्होंने कहा कि इमरजेंसी एवं भर्ती मरीजों की जांच हो पाएगी।

Post a Comment

0 Comments