वन परिक्षेत्र बघवाकछरा
आयोजित हुआ अनुभूति कार्यक्रम
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)अनूपपुर (अंंचलधारा) वन परिक्षेत्र जैतहरी के वनक्षेत्र एवं प्राकृतिक स्थल बघवाकछरा में गुरुवार को उत्कृष्ट विद्यालय जैतहरी के 120 से अधिक छात्र-छात्राओं की सहभागिता से अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के आसंदी से संबोधित करते हुए जिला लघु वनोपज संघ अनूपपुर के अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि वनों, वन्य प्राणियों का हमें संरक्षण करना चाहिए, वनों के हरे-भरे रहने से हमें ऑक्सीजन तथा ऊर्जा प्राप्त होती रहेगी। प्रकृति का सामंजस्य बना रहे यह प्रयास होना चाहिए। इस अवसर पर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी जैतहरी आर.बी.प्रसाद ने कहा कि अनुभव व आभास करना ही अनुभूति है। बच्चे एवं आमजन को जन्मदिन जैसे विशेष अवसरों पर पौधारोपण करते हुए उनकी रक्षा करनी चाहिए। उप वन मंडलाधिकारी अनूपपुर के.बी.सिंह ने शासन द्वारा बच्चों के बीच जन-जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से आयोजित अनुभूति कार्यक्रम में कहा कि बच्चों को आने वाली पीढियों को हरा-भरा वन देने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने वन विभाग की संरचना एवं अधिकारियों- कर्मचारियों के दायित्व एवं अधिकारों के संबंध में जानकारी दी। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय जैतहरी के प्राचार्य दुर्गा प्रसाद मिश्रा ने वन,वन्य प्राणियों की संरक्षण मे बढ़-चढ़कर आगे आने की बात कही। इस दौरान मास्टर ट्रेनर संजय पयासी एवं श्रवण कुमार पटेल ने बच्चों को अनुभूति का उद्देश्य बताते हुए बीट गोवरी के वन क्षेत्र कक्ष क्रमांक आरएफ-303 का भ्रमण कराते हुए वृक्षों की पहचान, औषधि पौधों की जानकारी,पानी का संग्रहण,नदी-नालों की उत्पत्ति के साथ तिपान नदी की रेत में बच्चों को बैठाकर ध्यान कराया। वन भ्रमण के दौरान दीमक द्वारा बनाए गए स्थान भोणू के बारे में जानकारी दी गई। वन परिक्षेत्र अधिकारी जैतहरी अश्वनी कुमार सोनी ने वन विभाग द्वारा कराए जा रहे पौधरोपण के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए पौधारोपण के स्थल, पौधारोपण किया जाना,उनकी सुरक्षा की जानकारी दी,इस दौरान जिला मुख्यालय अनूपपुर के वन्यजीव संरक्षक एवं सर्पप्रहरी शशिधर अग्रवाल एवं जैतहरी के सर्पप्रहरी द्वारिका प्रसाद सेन ने बच्चों को सर्पों की प्रजाति,जहरीले सांपों के काटने से उपचार हेतु शासकीय चिकित्सालय में उपचार कराए जाने के साथ सर्पों की जानकारी प्रदाय की। छात्र-छात्राओं ने वन क्षेत्र में बहुतायत मात्रा में लगे साल के वृक्षों में लिपटकर वृक्षों को ना काटने, ना काटने देने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा मध्यप्रदेश के राई नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान क्विज, भाषण प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई।अतिथियों द्वारा छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।इस दौरान वन, वन्यप्राणी के संरक्षण एवं स्वच्छता बनाए रखने को लेकर शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम के दौरान जैतहरी के सेवानिवृत्त शिक्षक प्रदीप गुप्ता,जनपद सदस्य रेखा राठौर,फुंदेलाल सिंह, परिक्षेत्र सहायक जैतहरी आर.एस.सिकरवार,परिक्षेत्र सहायक वेंकटनगर आर.एस.शर्मा,परिक्षेत्र सहायक गोवरी शिवचरण पुरी के साथ वन परीक्षेत्र के सभी वनरक्षक, सुरक्षा श्रमिकों के साथ विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिका सम्मिलित रहे।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा मध्यप्रदेश के राई नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान क्विज, भाषण प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई।अतिथियों द्वारा छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।इस दौरान वन, वन्यप्राणी के संरक्षण एवं स्वच्छता बनाए रखने को लेकर शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम के दौरान जैतहरी के सेवानिवृत्त शिक्षक प्रदीप गुप्ता,जनपद सदस्य रेखा राठौर,फुंदेलाल सिंह, परिक्षेत्र सहायक जैतहरी आर.एस.सिकरवार,परिक्षेत्र सहायक वेंकटनगर आर.एस.शर्मा,परिक्षेत्र सहायक गोवरी शिवचरण पुरी के साथ वन परीक्षेत्र के सभी वनरक्षक, सुरक्षा श्रमिकों के साथ विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिका सम्मिलित रहे।
0 Comments