Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जिले के 12 प्रगतिशील कृषक 5 दिवसीय प्रशिक्षण हेतु महाराष्ट्र के जलगाँव रवाना

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग की राज्य पोषित योजनांतर्गत राज्य के बाहर 5 दिवसीय कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम अंतर्गत 05 दिसम्बर से 09 दिसम्बर 2022 तक महाराष्ट्र के जलगाँव भेजा गया।
         जैन इरीगेशन सिस्टम्स लिमिटेड,जलगाँव,महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत माईक्रोगेशन में विभिन्न संयंत्र जैसे- ड्रिप इरीगेशन, माईक्रो स्प्रिंकलर, मिनी स्प्रिंकलर, फार्मस के उपयोग पर एक दिवसीय प्रशिक्षण लेंगे तथा जैविक खेती नर्सरी में पौध उत्पादन, पुराने बगीचों का जीर्णाेद्वार एवं प्याज संस्करण इकाई का भ्रमण तथा एक दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। तृतीय दिवस में उन्नतशील कृषकों को नासिक मण्डी सहयाद्री फार्म नासिक में टमाटर प्रसंस्करण इकाई एवं एनएचआरडीएफ का भ्रमण कराया जाकर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा। चतुर्थ दिवस में ओडीओपी टमाटर प्रसंस्करण हेतु उपयोग में आने वाली मशीनों की जानकारी तथा टमाटर उत्पाद की जानकारी हासिल करेंगे।ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी श्री माखनलाल प्रजापति के मार्गदर्शन में कृषक दल भ्रमण एवं प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। कृषक दल के यातायात, भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था की गई है तथा प्रशिक्षण आयोजित किया जाकर एक-एक दिवसीय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जावेगा। सोमवार 05 दिसम्बर को दल को रेलवे स्टेशन अनूपपुर से सहायक संचालक उद्यान अनूपपुर  सुभाष श्रीवास्तव द्वारा रवाना किया गया।

Post a Comment

0 Comments