(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) एनिमिया मुक्त प्रदेश बनाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा विशेष अभियान गर्भवती महिलाओं में रक्त अल्पता की डिजीटल होम्योगिलोबिन मीटर से जांच का जिला स्तर पर शुभारंभ डॉ.एस.सी.राय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा किया गया।इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.पी.सोनी,जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुनील नेमा,डॉ.अल्का तिवारी,डॉ.शोषन खेष,डॉ. अमीता सिंह एवं रेखा गोयल नर्सिंग ऑफिसर विशेष रूप से उपस्थित रही।नारी का सम्मान,एनिमिया का निदान का नारा प्रसारित करते हुए म.प्र. सरकार ने शत प्रतिशत गर्भवती महिलाओं में रक्त उल्पता की जांच हेतु एनिमिया मुक्त म.प्र. कैम्पेन का शुभारंभ किया गया।जिसका जिला स्तर पर आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. एस.सी.राय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि नारी यदि स्वस्थ्य होगी तो संतान भी स्वस्थ्य होगी।
देखने में आ रहा है बड़ी संख्या में महिलाओं में रक्त की कमी आ रही है। जो गर्भ अवस्था के दौरान उन्हे खासी परेशानियां उत्पन्न करती है। रक्त अल्पता जहां मातृ मृत्यु का कारण बन सकती हैं वही शिशु मृत्यु, कमजोर शिशु होने का भी एक महत्वपूर्ण कारण है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी- डॉ. आर.पी.सोनी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुनील नेमा के द्वारा एच.डब्ल्यू.सी सेंटर बरगवां में पहुचकर चलाये जा रहे अभियान का निरीक्षण किया गया एवं अर्चना राजपूत प्रशिक्षक के द्वारा गर्भवती महिलाओं के गर्भधारण के समय कराए जाने वाले विशेष योग कराये गए।
रक्त अल्पता से बचने के लिए सरकार द्वारा वितरित की जा रही आयरन की टेबलेट गर्भवती महिलाओं का अवश्य खाना चाहिए। शासन के इस कार्य में हम सभी सहभागी बने और जहां कमजोर,ऐसी महिला जिसकी आंखो की पुतली सफेद दिखती हो।
उक्त अभियान 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक चालाया जाएगा।अभियान के दौरान सभी गर्भवती महिलाओं के होम्योगिलोबिन मीटर के द्वारा रक्त की जॉच की जावेगी। एवं एनिमिक गर्भवती महिलाओं को चिंन्हित कर उनका प्रबंधन किया जाएगा। प्रत्येक एच.डब्ल्यू.सी. सेन्टर में एनिमिक गर्भवती महिलाओं को आयरन सुक्रोज लगवाया जाएगा एवं गंभीर एनिमिक महिलाओं को जिला अस्पताल ब्लड ट्रांसफ्यूजन करवाया जाएगा।अभियान के प्रारंभ में कल जिला अस्पताल में 2 गर्भवती महिलाओं को ब्लड ट्रांसफ्यूजन कराया गया।जिले में वर्तमान में वि.ख. अनूपपुर में 1928, वि.ख.जैतहरी में 1203, वि.ख.कोतमा में 2703, वि.ख.पुष्पराजगढ़ में 2917, कुल 8751, गर्भवती महिलाए हैं जिनका अभियान के दौरान जॉच की जाएगी।
देखने में आ रहा है बड़ी संख्या में महिलाओं में रक्त की कमी आ रही है। जो गर्भ अवस्था के दौरान उन्हे खासी परेशानियां उत्पन्न करती है। रक्त अल्पता जहां मातृ मृत्यु का कारण बन सकती हैं वही शिशु मृत्यु, कमजोर शिशु होने का भी एक महत्वपूर्ण कारण है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी- डॉ. आर.पी.सोनी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुनील नेमा के द्वारा एच.डब्ल्यू.सी सेंटर बरगवां में पहुचकर चलाये जा रहे अभियान का निरीक्षण किया गया एवं अर्चना राजपूत प्रशिक्षक के द्वारा गर्भवती महिलाओं के गर्भधारण के समय कराए जाने वाले विशेष योग कराये गए।
रक्त अल्पता से बचने के लिए सरकार द्वारा वितरित की जा रही आयरन की टेबलेट गर्भवती महिलाओं का अवश्य खाना चाहिए। शासन के इस कार्य में हम सभी सहभागी बने और जहां कमजोर,ऐसी महिला जिसकी आंखो की पुतली सफेद दिखती हो।
उक्त अभियान 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक चालाया जाएगा।अभियान के दौरान सभी गर्भवती महिलाओं के होम्योगिलोबिन मीटर के द्वारा रक्त की जॉच की जावेगी। एवं एनिमिक गर्भवती महिलाओं को चिंन्हित कर उनका प्रबंधन किया जाएगा। प्रत्येक एच.डब्ल्यू.सी. सेन्टर में एनिमिक गर्भवती महिलाओं को आयरन सुक्रोज लगवाया जाएगा एवं गंभीर एनिमिक महिलाओं को जिला अस्पताल ब्लड ट्रांसफ्यूजन करवाया जाएगा।अभियान के प्रारंभ में कल जिला अस्पताल में 2 गर्भवती महिलाओं को ब्लड ट्रांसफ्यूजन कराया गया।जिले में वर्तमान में वि.ख. अनूपपुर में 1928, वि.ख.जैतहरी में 1203, वि.ख.कोतमा में 2703, वि.ख.पुष्पराजगढ़ में 2917, कुल 8751, गर्भवती महिलाए हैं जिनका अभियान के दौरान जॉच की जाएगी।
0 Comments