Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

आईएएस के लिए चयनित श्रेया श्री का केएसजी आईएएस इंस्टीट्यूट ने अनूपपुर में किया सम्मान

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)    

अनूपपुर (अंंचलधारा) आईएएस के लिए चयनित श्रेया श्री का केएसजी आईएएस इंस्टीट्यूट ने अनूपपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मान किया।इस अवसर पर उनके अभिभावक दिनेश चौधरी,माता संगीता चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विवेक बियानी एवं केंद्रीय विद्यालय की प्रधानाचार्य महोदया रही।कार्यक्रम में केएसजी आईएएस इंस्टीट्यूट ने शाल एवं श्रीफल देकर श्रेया श्री एवं उनके अभिभावक एवं माता का स्वागत किया।
                           इस अवसर पर केएसजी के संस्थापक, निदेशक डॉ.ए.आर.खान ने कहा कि भारतीय संस्कृति में फल से ज्यादा महत्व पेड़ की जड़ का होता है।उन्होंने कहा कि वह अपनी संस्थान को दिल्ली के साथ देश के छोटे-छोटे शहरों और कस्बों तथा सुदूर अंचल तक ले जाने का संकल्प लिए हैं।कार्यक्रम में काफी संख्या में गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments