Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

शिक्षक संघ प्रांतीय कार्यकारणी की बैठक संम्पन्न शिक्षकीय समस्याओं पर लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)    

अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश शिक्षक संघ प्रांतीय कार्यकारणी की बैठक दिनांक 8 एवं 9 अक्टूबर 2022 को समाज सेवा न्यास भोपाल में लगातार दो दिन आयोजित हुई।उक्त बैठक में अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ के

उपाध्यक्ष महेन्द्र कपूर,कोषाध्यक्ष हिम्मत जैन,मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के संगठन प्रभारी विजय कुमार सिंह, संजय राउत,प्रांताध्यक्ष इंगले जी,महामंत्री छात्रवीर सिंह,कोषाध्यक्ष गौतम मणि अग्नहोत्री,समस्त प्रांतीय पदाधिकारी सहित सभी संभागों के संम्भागीय अध्यक्ष,सचिव एवं जिलाध्यक्ष,सचिव उपस्थित रहे।
           उक्त बैठक में गत कार्यवाही विवरण की संभागवार समीक्षा की गई।वर्ष 2022 के सदस्यता अभियान को 20 नवम्बर 2022 तक पूर्ण करने का निर्णय लिया गया।आजादी के अमृत महोत्सव उपरांत दूसरे चरण में इंडिया से भारत की ओर ब्याख्यानमला जिन जिलों में आयोजित नही किये गए है उसे अक्टूबर माह में संम्पन्न कराने निर्णय लिया गया।माह नवम्बर में बैंगलुरू में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में अपेक्षित पदाधिकारियो की सूची जिलावार तैयार कर संम्भागीय इकाई के माध्यम से पंजीयन शुल्क 500 रुपए सहित प्रान्त को प्रेषित करने का निर्णय लिया गया।प्रान्त  द्वारा प्रकोष्ठों के गठन कर पदाधिकारियो की नियुक्ति की गई।कुछ संभाग को छोड़ कर जिला संगठन मंत्री की घोषणा किया गया।अंत मे शिक्षकीय समस्याओं पर व्यापक चर्चा उपरांत पुरानी पेंशन लागू करने,योग्यता अनुरूप पदनाम एवं क्रमोनत समयमान 10,20,30 वर्ष इन तीन मुद्दों को लेकर अतिशीघ्र माननीय मुख्यमंत्री जी से प्रतिनिधि मंडल मिलकर आदेश कराने का निर्णय ध्वनमती लिया गया।एक सप्ताह में निर्णय न होने पर भोपाल में चरण बद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया।इसके लिये समस्त जिलों के लिए प्रान्त से प्रभारी,सह प्रभारियो की नियुक्ति कर दीवाली उपरांत अपने अपने संभागों,जिलों में बैठक कर सभी शिक्षक साथियो को आंदोलन हेतु तैयार रहने हेतु प्रेरित करने का निर्णय लिया गया।सभी जिलों को अपने अपने जिले की बैठक आयोजित कर आंदोलन हेतु तैयार रहने हेतु कहा गया।
     उक्त बैठक में प्रांतीय सचिव,संभाग प्रभारी अरुण मिश्र, संम्भागीय अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह,जिला सचिव शहडोल विनोद सिंह सहित शत-प्रतिशत पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments