Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

सीआईसी रेल सेक्शन का सौभाग्य पहली ट्रेन सीसीटीवी कैमरे युक्त कटनी-चिरमिरी-कटनी मेमू यात्री रहेंगे सुरक्षित

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)    

अनूपपुर (अंंचलधारा) तीन वर्षों बाद चिरमिरी-कटनी-चिरमिरी शटल की जगह मेमू स्पेशल ट्रेन कटनी-चिरमिरी-कटनी के मध्य सीआईसी रेल सेक्शन में दौड़ना प्रारंभ हो गई।सबसे खास बात यह है कि बिलासपुर कटनी एवं सीआईसी रेल सेक्शन में तमाम ट्रेनों का संचालन हो रहा है जिसमें एक्सप्रेस,सुपरफास्ट,हमसफर जैसी ट्रेनें चल रही हैं।लेकिन पहली ट्रेन अपने नए लुक के साथ सीआईसी रेल सेक्शन में यात्रियों के लिए कौतूहल का विषय बनी हुई है।इस ट्रेन की हर बोगी में यात्रियों पर निगाह रखने के लिए नई तकनीक का प्रयोग करते हुए सीसीटीवी कैमरे युक्त किया गया है। जिस पर यात्रियों पर नजर बनी रहेगी।इस बात की सूचना भी हर बोगी में स्टिकर लगाकर दी गई है कि आप सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हैं।निश्चित ही इस सुविधा से यात्रियों की सुरक्षा बनी रहेगी और यात्री सुरक्षित होकर अपनी यात्रा करेगा।इस सुविधा को सभी ट्रेनों में प्रारंभ करने के लिए रेलवे को प्रयास करने चाहिए।बताया जाता है कि नई मेमू ट्रेन100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी इस मेमू ट्रेन के आगे और पीछे इंजन होता है जिससे स्टेशनों पर नहीं बदलना पड़ता है। यही नहीं नई मेमू ट्रेन का इंजन जल्दी रफ्तार पकड़ लेता है।इस ट्रेन से समय एवं डीजल की बचत होगी।मेमू (मेन लाइन इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट) ट्रेन अपने आप में आकर्षण का केंद्र बिंदु हैं इस ट्रेन में यात्री सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मेमो ट्रेन के सभी कोचों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं जो चोरी एवं लूट या ट्रेन में होने वाली अन्य घटनाओं को अंजाम देने वालों की पहचान करने में मदद करेंगे।सीसीटीवी का कंट्रोल रूम ट्रेन के दोनों छोर पर लगे इंजनों में हैं।

Post a Comment

0 Comments