(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) कुष्ठ रोगी खोजी अभियान के अंतर्गत कुष्ठ रोगियों की पहचान के लिए विकासखण्ड कोतमा अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र निगवानी में सत्यापन शिविर लगाकर मरीजों को एमटीडी दवाई प्रदान की गई।शिविर में डॉ.विकास कुमार पाण्डेय द्वारा मरीजों का सत्यापन किया गया। शिविर में ए.एन.एम.माखन लाल साहू ने एमटीडी दवाई प्रदाय करते हुए मरीजों को सेवन की विधि बताई गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.सी.राय ने बताया है कि जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कुष्ठ रोगियों के सत्यापन के लिए शिविर आयोजित किए जाएंगे।सत्यापन उपरांत चिन्हित किए गए मरीजों को उचित ईलाज प्रदाय किया जाएगा।

0 Comments