Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

रेलवे बोर्ड के निर्देश पर बिलासपुर-कटनी मेमू झलवारा तक जाएगी, बिलासपुर जोन ने ट्रेन ही निरस्त कर दिया

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर जोन एवं बिलासपुर रेल मंडल की मनमानी इस कदर छा गई है की वह रेलवे बोर्ड के आदेश को भी पलट देते हैं।पश्चिम मध्य रेलवे ने 13/09/2022 को कैंसिलेशन ट्रेन की लिस्ट जारी की जिसमें रेलवे बोर्ड का संदर्भ देते हुए उनके पत्र नंबर-एम नंबर डीटीपी/2022/09/15 दिनांक 13/09/2022 के अनुसार कुछ ट्रेनों को 16/09/2022 से 03 /10/2022 तक अलग-अलग तिथि में कई ट्रेनों को निरस्त करने के आदेश जारी किए गए, इसके साथ ही बिलासपुर कटनी रेल सेक्शन की 6 ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए, वही बिलासपुर-कटनी रूट की बिलासपुर कटनी मेमू एवं कटनी-बिलासपुर मेमू को शार्ट टर्मिनेट करते हुए ट्रेन नंबर 08747 बिलासपुर-कटनी मेमू को 16/09/2022 से 03/10/ 2022 तक झलवारा तक चलाने के निर्देश जारी किए गए।वही ट्रेन नंबर 08748 कटनी बिलासपुर मेमू को दिनांक 16/09/2022 से 03/10/2022 तक झलवारा से बिलासपुर चलाने के निर्देश जारी किए गए।उसके बावजूद भी बिलासपुर जोन ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर 16 सितंबर से 3 अक्टूबर तक बिलासपुर से चलने वाली 08747 बिलासपुर-कटनी मेमू स्पेशल को रद्द कर दिया।वही 16 सितंबर से 3 अक्टूबर 2022 तक कटनी से चलने वाली 08748 कटनी- बिलासपुर मेमू को भी रद्द करने के निर्देश जारी किए।इस तरह से रेलवे बोर्ड के आदेश को बिलासपुर जोन के अधिकारियों ने पलट दिया जिससे यात्रियों को बेवजह परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।रेलवे बोर्ड ट्रेन चलाने को बोल रहा है तो बिलासपुर जोन ट्रेन बंद करने के निर्देश जारी कर रहा है यह पूरी तरह से बिलासपुर जोन का तुगलकी फरमान है जिसका पुरजोर विरोध होना चाहिए। निर्वाचित जनप्रतिनिधि जेडआरयूसीसी एवं डीआरयूसीसी के मेंबर बिलासपुर में बैठे अधिकारियों से बात करें और उनसे पता करें की जब रेलवे बोर्ड को ट्रेन के मामले में सर्वेसर्वा मानते हैं तो फिर रेलवे बोर्ड के निर्देश जो पश्चिम मध्य रेलवे जारी करता है और ट्रेन को शार्ट टर्मिनेट करते हुए झलवारा से बिलासपुर एवं बिलासपुर से झलवारा चलाने के निर्देश देता है तो फिर बिलासपुर जोन उस ट्रेन को निरस्त करने के आदेश क्यों जारी किया।

Post a Comment

0 Comments