(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह 08 सितम्बर 2022 को रात्रि 09.50 बजे भोपाल से अनूपपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। मंत्री श्री सिंह आज 09 सितम्बर को प्रातः 10.30 बजे ट्रेन नंबर 18233 इंदौर बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस से अनूपपुर जंक्शन स्टेशन पर उतरेंगे जहां से उनका अनूपपुर सर्किट हाऊस में आगमन होगा।मंत्री श्री सिंह दोपहर 12 बजे सर्किट हाऊस अनूपपुर में अनूपपुर जिले के प्रमुख जनों की बैठक में भाग लेंगे। दोपहर 02.30 बजे बरगवां, अपरान्ह 4 बजे अमलाई तथा शाम 5 बजे संजय नगर में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। शाम 6 बजे ग्राम परासी के लिए प्रस्थान करेंगे तथा शाम 7 बजे परासी पहुंचेंगे एवं वहां रात्रि विश्राम करेंगे। मंत्री श्री सिंह 11 सितम्बर को रात्रि 11.35 बजे 12854 दुर्ग भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस से अनूपपुर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

0 Comments