(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) लेखक चिंतक एवं कवि बिजेंद्र सोनी ने नगरपालिका अनूपपुर की नई परिषद जिसमें युवाओं की संख्या सर्वाधिक है,उनसे कुछ अपेक्षाएं जिला मुख्यालय के शहर के लिए की है।क्या वह परिषद इस विषय पर कुछ सोचेगी।उनका कहना है कि हमारे शहर में कलाकारों की आर्थिक पहुंच में नाट्यशाला नहीं है,रिहर्सल का स्पेस नहीं है,छोटे साहित्यिक कार्यक्रम के लिए ऑडिटोरियम नहीं है,चित्र दीर्घा नहीं है,सुव्यवस्थित लाइब्रेरी नहीं है,किताबों , पत्रिकाओं के ठिये नहीं हैं,ठीक ठाक सिनेमा हॉल नहीं हैं। इनकी मांग की आवाज उठाने को धरना प्रदर्शन पब्लिक मीटिंग की जगह नहीं है।एक मात्र स्वसहायता भवन जिसे माल गोदाम की शक्ल में तब्दील कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि अभी अभी नगरपालिका अनूपपुर की नई परिषद का गठन हुआ है जिसमें युवाओं की संख्या सर्वाधिक ज्यादा है क्या वह इस विषय पर सोचेंगे भविष्य उनकी ओर ताक रहा है।
उन्होंने कहा कि अभी अभी नगरपालिका अनूपपुर की नई परिषद का गठन हुआ है जिसमें युवाओं की संख्या सर्वाधिक ज्यादा है क्या वह इस विषय पर सोचेंगे भविष्य उनकी ओर ताक रहा है।

0 Comments