(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश शासन की जनजातीय कार्य, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की मंत्री व जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित समीक्षा बैठक में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पसान में चिकित्सक नियुक्ति के संबंध में निर्देश दिए थे,जिसके पालन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी.राय ने तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं व कार्य व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए डॉ. मुकेश कुमार रवि बंधपत्र चिकित्सक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परासी को अपने मूल पदस्थापना के साथ प्रत्येक सप्ताह के दो दिवस सोमवार व गुरूवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पसान में अन्य आगामी आदेश तक के लिए ड्यिूटी आदेश जारी किया है।

0 Comments