(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (एसईसीएल)की विभिन्न खदानों में आए दिन फर्जीवाड़ा कर नौकरी करने की शिकायतें होती रहती हैं।बावजूद इसके सख्त कार्रवाई नहीं होने की वजह से यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही मामला कपिलधारा कालरी के फिल्टर प्लांट में सामने आया है।यहां ददई राम के नाम से कार्यरत कर्मचारी की वर्ष 2020 में मौत हो गई थी।मृत्यु के बाद नौकरी और स्वत्वों के भुगतान को प्राप्त करने के लिए परिवार में उपजे विवाद के बाद इस बात का खुलासा हुआ कि मृतक फर्जी नाम से नौकरी कर रहा था।मृतक का वास्तविक नाम नरसिंह देवांगन है।जिस व्यक्ति के नाम पर नौकरी की जा रही थी वह ददई राम अभी भी सूरजपुर में जीवित है।पुलिस अधीक्षक अनूपपुर से मृतक नरसिंह के पुत्र खिलावन देवांगन ने शिकायत करते हुए बताया कि इस फर्जीवाड़े में पिता के बाद अब उसकी मां भी शामिल हो गई। मां अहिल्याबाई के पास भी दो दस्तावेज हैं,जिसमें मतदाता परिचय पत्र में उनके पति का नाम ददई राम दर्ज है।जबकि सेंट्रल बैंक में खुलवाए बैंक खाते में पिता का नाम नरसिंह देवांगन दर्ज है।दस्तावेजों में हेरफेर कर कॉलरी प्रबंधन के अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है।शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि 1 वर्ष पूर्व एसडीओपी कार्यालय में शिकायत की गई थी, जिसके बाद से थाना प्रभारी बिजुरी ने शिकायत वापस लेने के लिए समझौता करने को लेकर दबाव भी डाला जा रहा है। बताया गया कि इस पूरे की जांच एसडीओपी कोतमा कर रहे हैं।

0 Comments