Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

राठौर चौक से रेलवे फाटक तक नपध्यक्ष जैतहरी नवरत्नी शुक्ला के प्रयासों से हिंदुस्तान पावर करेगा सड़क का सुधार

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) अगर कुछ करने की इच्छा शक्ति मजबूत है तो निश्चित ही कार्य होते हैं।नगर परिषद जैतहरी के मतदाताओं ने काफी सोच समझकर मतदान किया और उन्होंने अपना अमूल्य मत देकर नगर परिषद जैतहरी की कुर्सी पर नवरत्नी विजय शुक्ला को विराजमान किया था। आज वही अध्यक्ष नगर परिषद जैतहरी के मतदाताओं की नजर में शत प्रतिशत खरी उतर रही हैं।नगर परिषद जैतहरी के सभी वार्डों का समुचित विकास उन्होंने किया इसके साथ ही सभी मूलभूत सुविधाओं को हर वार्ड में पहुंचाया और लगातार व जैतहरी नगर के विकास के लिए पूरी तन्मयता के साथ लगी हुई है।उनका कार्यकाल धीरे-धीरे समाप्ति की ओर अग्रसर हो रहा है लेकिन वह नगर विकास से पीछे एक कदम भी नहीं हट रही।उनका उद्देश्य जब तक कार्यकाल है जब तक नगर का समुचित विकास उनका एकमात्र लक्ष्य है। जिसको जैतहरी नगर वासी पसंद कर रहे हैं।लगातार उन्हें क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह का आशीर्वाद भी तहे दिल से प्राप्त हो रहा है।जिसके कारण जैतहरी नगर परिषद क्षेत्र का समुचित विकास देखने को मिल रहा है।    
          अभी कुछ दिनों पूर्व राठौर चौक से रेलवे फाटक तक जैतहरी की सड़कों पर गड्ढे हो गए आवागमन बाधित हो रहा था लोगों को काफी परेशानियों दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।नगर परिषद की ऊर्जावान अध्यक्ष नवरत्नी विजय शुक्ला ने हिंदुस्तान पावर को मजबूर कर दी कि वह सड़क का निर्माण कराए जिससे जनता को आवागमन में किसी तरह की परेशानी ना हो।नगर परिषद अध्यक्ष नवरत्नी विजय शुक्ला ने बताया कि अभी कुछ दिनों पूर्व हिंदुस्तान पावर ने पत्र देकर बताया है कि उसके द्वारा राठौर चौक से रेल्वे फाटक तक की रोड में जिसमें वर्तमान में गड्ढे हो गये हैं, जिसके कारण आवागमन में हो रही असुविधा को दृष्टिगत रखते हुए उक्त मार्ग का निर्माण कंपनी द्वारा किया जायेगा।
             ज्ञातव्य हो कि कुछ माह पूर्व भी वार्ड क्रमांक 3 में अंडर ब्रिज जाने वाले मार्ग की सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही थी भारी वाहन भी इसी मार्ग से आते जाते थे जिसके कारण कभी भी कोई अनहोनी घटना दुर्घटना की संभावना बनी हुई थी तथा कई बार इस मार्ग पर घटनाएं हो भी चुकी।जिसको देखते हुए मार्ग का निर्माण कराया जाना आवश्यक हो गया था। निरंतर नगर परिषद जैतहरी की अध्यक्ष नवरत्नी विजय शुक्ला हिंदुस्तान पावर से संपर्क बनाकर सड़क सुधार की मांग कर रही थी उन्होंने कलेक्टर अनूपपुर को भी पत्र दिया था जिसके बाद हिंदुस्तान पावर ने अंडर ब्रिज मार्ग के निर्माण का कार्य प्रारंभ कराया था।
                     जैतहरी नगर परिषद अध्यक्ष नवरत्नी विजय शुक्ला ने राठौर चौक से रेलवे फाटक तक हुए अनगिनत गड्ढों से आवागमन में परेशानी को देखते हुए सड़क निर्माण की मांग की थी।जिस पर हिंदुस्तान पावर ने अपना पत्र देकर बताया कि हिंदुस्तान पावर सड़क का निर्माण कराएगा।जैतहरी नगर परिषद के लोगों ने नपध्यक्ष के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है जिनके कारण क्षतिग्रस्त मार्ग का कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा जिससे लोगों को आवागमन में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।

Post a Comment

0 Comments