Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जिले में होने वाले निकाय आम निर्वाचन को सम्पन्न कराने कलेक्टर ने नियुक्त किए जिला स्तरीय नोडल अधिकारी

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) नगरीय निकाय बिजुरी,कोतमा एवं बरगवां (अमलाई) के आम निर्वाचन 2022 के तैयारियों को लेकर जिला स्तर पर विभिन्न निर्वाचन कार्यों को सम्पादित किए जाने हेतु नोडल अधिकारियों एवं सहायक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना द्वारा कि गई हैं।सभी नोडल अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही सम्पादित करने तथा कार्य की प्रगति से जिला निर्वाचन कार्यालय को अवगत कराए जाने के संबंध में कहा गया है। अपर कलेक्टर सरोधन सिंह मानव प्रबंधन,आदर्श आचरण संहिता,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.एस. रावत दिव्यांग जन तथा सेन्स गतिविधि व मतदान केन्द्रों में आधारभूत सुविधाओं,सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक हेमन्त खैरवाल प्रशिक्षण प्रबंधन, एकलव्य विद्यालय अनूपपुर के प्राचार्य के.एन. ओझा निर्वाचन मटेरियल प्रबंधन, पीआईयू के परियोजना यंत्री अजीत कुमार सिंह ईव्हीएम प्रबंधन,जिपं. के परियोजना अधिकारी डॉ. उमेश द्विवेदी परिवहन प्रबंधन, जिला शिक्षा अधिकारी तुलाराम आर्मो परिचय पत्र, प्रेक्षक के लाईजनिंग हेतु आबकारी निरीक्षक कृष्णकांत उईके, जिला पंचायत के लेखा अधिकारी संतोष करचाम व्यय लेखा पर्यवेक्षण,जिला पेंशन अधिकारी राघवेन्द्र सिंह व जिला कोषालय अधिकारी बी.एल.प्रजापति बैलेट पेपर, डमी बैलेट, स्ट्रांग रूम मैनेजमेंट, पीआरओ अमित श्रीवास्तव मीडिया,जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस विकास सिंह व जिला शिक्षा के प्रोगामर संतोष पाण्डेय कंप्यूटराइजेशन, आईईएमएस पोर्टल के किसान कल्याण विभाग की सहायक संचालक वर्षा त्रिपाठी व आत्मा परियोजना की उप परियोजना संचालक निशा सिन्हा हेल्पलाईन एवं शिकायत कार्य तथा एनआरएलएम के जिला प्रबंधक शशांक प्रताप सिंह कम्युनिकेशन तथा एस.एम.एस. मानीटरिंग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी. राय चिकित्सा व्यवस्था, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री एन.के. परते स्ट्रांग रूम, मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी केन्द्र तथा मतगणना की बैरीकेटिंग, लाईटिंग, साउण्ड फैसिलिटी एवं टेन्ट प्रबंधन के, भू-अभिलेख अधीक्षक शिवशंकर मिश्रा रूटचार्ट, मार्केट ई-रोल कॉपी, काउंटिंग, सीलिंग के तथा ई-गवर्नेंस के जिला प्रबंधक श्री विकास सिंह सीसीटीव्ही वेबकास्ट के जिला स्तरीय नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। संबंधितों के साथ सहायक नोडल अधिकारी भी बनाए गए हैं तथा उन्हें अपने सुविधानुसार अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यिूटी लगाकर सूची का अनुमोदन जिला निर्वाचन कार्यालय में कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने संबंधितों को स्थानीय निकायों के लिए जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुरूप आवश्‍यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Post a Comment

0 Comments