अनूपपुर (ब्यूरो) खादी और ग्रामोद्योग आयोग राज्य कार्यालय भोपाल द्वारा सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (भारत सरकार) द्वारा खादी और ग्रामोद्योग आयोग (म.प्र.) खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के तत्वाधान में बैंको के माध्यम से संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु एक दिवसीय जागरुकता शिविर का आयोजन शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था अनूपपुर में आयोजित किया गया।जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिधि मूलचंद अग्रवाल लोकतंत्र सेनानी, खादी और ग्रामोद्योग आयोग भोपाल से उपस्थित जगेन्द्र सिंह सहायक निर्देशक,अनूपपुर जिले के अग्रणी बैंक प्रबंधक राम संजीत कुमार सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया अनूपपुर एवं अन्य जिले के पदाधिकारी उपस्थित हुए। इस अवसर पर छात्र छात्राओं को भोपाल से उपस्थित अधिकारी द्वारा पीएमईजीपी योजना में स्थापित किये जाने वाले उद्योगो,परियोजना पर भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली छूट की जानकारी देते हुए बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 35 प्रतिशत तथा शहरी क्षेत्र 25 प्रतिशत की छूट देने का प्रावधान है जिसकी विस्तारित जानकारी से छात्र छात्राओं को अवगत कराया गया।अनूपपुर के अग्रणी बैंक प्रबन्धक राम संजीत कुमार द्वारा उपस्थित लाभार्थियों को बैंको द्वारा उद्योग,परियोजना की स्वीकृति किये जाने के सम्बन्ध में एवं अपने उद्योग को आगे बढाने चलाने का मार्गदर्शन दिया।जिसमे युक्त संस्था शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) के उपस्थित विद्यार्थीयो नें योजना में अपना उद्योग स्थापित करने की रुचि दिखाई।

0 Comments