Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

नगरीय निकाय चुनाव कोतमा में 62 बिजुरी में 102 बरगवां में 81अभ्यर्थी चुनाव मैदान में शेष

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) जिले के नगरीय निकाय चुनाव में रिटर्निंग ऑफिसरो ने निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह का आवंटन कर दिया है।मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद कोतमा में रिटर्निंग ऑफीसर एम.आर.कोल द्वारा प्रतीक चिन्ह का आवंटन किया गया। नगर पालिका परिषद बिजुरी में रिटर्निंग ऑफीसर विजय कुमार डेहरिया द्वारा प्रतीक चिन्ह का आवंटन किया गया।एवं नगर परिषद बरगवां(अमलाई) में रिटर्निंग ऑफीसर  कमलेश पुरी द्वारा प्रतीक चिन्ह का आवंटन किया गया।

कोतमा नगरीय निकाय

नगरीय निकाय कोतमा के वार्ड क्र. 01 से 09 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 02 से 02 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 03 से 03 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 04 से 08 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 05 से 03 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 06 से 02 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 07 से 05 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 08 से 04 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 09 से 03 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 10 से 03 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 11 से 05 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 12 से 04 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 13 से 05 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 14 से 03 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 15 से 03 अभ्यर्थी पार्षद पद के लिए उम्मीदवार हैं। नगरीय निकाय चुनाव ईव्हीएम से होंगे।

बिजुरी नगरीय निकाय

नगरीय निकाय बिजुरी के वार्ड क्र. 01 से 06 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 02 से 05 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 03 से 06 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 04 से 06 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 05 से 05 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 06 से 14 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 07 से 15 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 08 से 05 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 09 से 03 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 10 से 06 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 11 से 09 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 12 से 06 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 13 से 05 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 14 से 07 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 15 से 04 अभ्यर्थी पार्षद पद के लिए उम्मीदवार हैं। नगरीय निकाय चुनाव ईव्हीएम से होंगे।

बरगवां नगरीय निकाय

नगरीय निकाय बरगवां के वार्ड क्र. 01 से 06 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 02 से 03 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 03 से 06 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 04 से 05 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 05 से 05 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 06 से 03 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 07 से 10 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 08 से 08 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 09 से 07 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 10 से 04 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 11 से 04 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 12 से 06 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 13 से 02 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 14 से 07 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 15 से 05 अभ्यर्थी पार्षद पद के लिए उम्मीदवार हैं। नगरीय निकाय चुनाव ईव्हीएम से होंगे।

Post a Comment

0 Comments