(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) वर्तमान केन्द्र सरकार अपने मालिकों के हित के लिए सरकारी सम्पत्ति को बेंच कर अपने मालिक उद्योगपतियों को खुश कर देश में नौजवानों ,सरकारी कर्मचारी को खत्म करना चाहती है।रेलवे सहित देश के चार करोड़ कामगार एक होकर सरकार का पुरजोर विरोध करेंगे।
उक्त उद्गार एनएफआईआर के 30 वें राष्ट्रीय अधिवेशन सिकंदराबाद के मंच से इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी संजीव रेड्डी ने व्यक्त किया। एनएफआईआर नई दिल्ली के राष्ट्रीय महामंत्री डा एम राघवैया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की देश के सभी श्रम संगठन इंटक अध्यक्ष संजीव रेड्डी के साथ मजदूर विरोधी नितियों के विरोध के आंदोलन कर रहे।रेलवे का निजीकरण से आम जनता को ट्रेनों के सफर में 100 रुपए की टिकट 500 रुपए की मिलेगी। ईस्ट इंडिया कम्पनी की तरह हमारे रेलवे को मुनाफा कमाकर रेल को कंगाल कर बर्बाद कर छोड़ देगी हम इसे बचाने लिए संघर्ष करेंगे।
एनएफआईआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुमान सिंह ने कहा श्रम कानूनों को खत्म कर देश के सरकारी सेक्टर को खत्म कर पूंजीपतियों की हाथों देने की साज़िश है। पुरानी पेंशन स्कीम को अटल सरकार ने खत्म कर इसकी शुरुआत की थी एनएफआईआर किसी भी की कीमत पर निजीकरण को रोककर पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल कराएगी।
एनएफआईआर के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय सदस्य मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव ने बताया कि विगत सिकंदराबाद में 05 , 06 एवं 07 सितंबर को
एनएफआईआर का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न हुआ।इस अधिवेशन में राष्ट्रीय महिला,राष्ट्रीय युवा, डेलीगेट जनरल काउंसिल की सभा कर राष्ट्रीय अधिवेशन में रेलवे कर्मचारियों के हित में 23 प्रस्ताव स्वीकार किए गए।
सिकंदराबाद राष्ट्रीय अधिवेशन में एनएफआईआर की राष्ट्रीय पदाधिकारी वा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव हुआ नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में राष्ट्रीय अध्यक्ष गुमान सिंह,राष्ट्रीय महामंत्री डा एम राघवैया,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के एस मूर्ति,बी सी शर्मा,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष तपन चटर्जी , जोनल सेक्टरी पीतांबर लक्ष्मी नारायण एनएफआईआर के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बिलासपुर से बी कृष्ण कुमार , डी के स्वाइन,रविन्द्र कुमार धल,लक्ष्मण राव ,रायपुर से डी विजय कुमार,भीमराव बोदलकर,बी डी प्रसाद,आर सिंह नागपुर इंदल दमाहे को चुना गया।
उक्त उद्गार एनएफआईआर के 30 वें राष्ट्रीय अधिवेशन सिकंदराबाद के मंच से इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी संजीव रेड्डी ने व्यक्त किया। एनएफआईआर नई दिल्ली के राष्ट्रीय महामंत्री डा एम राघवैया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की देश के सभी श्रम संगठन इंटक अध्यक्ष संजीव रेड्डी के साथ मजदूर विरोधी नितियों के विरोध के आंदोलन कर रहे।रेलवे का निजीकरण से आम जनता को ट्रेनों के सफर में 100 रुपए की टिकट 500 रुपए की मिलेगी। ईस्ट इंडिया कम्पनी की तरह हमारे रेलवे को मुनाफा कमाकर रेल को कंगाल कर बर्बाद कर छोड़ देगी हम इसे बचाने लिए संघर्ष करेंगे।
एनएफआईआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुमान सिंह ने कहा श्रम कानूनों को खत्म कर देश के सरकारी सेक्टर को खत्म कर पूंजीपतियों की हाथों देने की साज़िश है। पुरानी पेंशन स्कीम को अटल सरकार ने खत्म कर इसकी शुरुआत की थी एनएफआईआर किसी भी की कीमत पर निजीकरण को रोककर पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल कराएगी।
एनएफआईआर के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय सदस्य मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव ने बताया कि विगत सिकंदराबाद में 05 , 06 एवं 07 सितंबर को
एनएफआईआर का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न हुआ।इस अधिवेशन में राष्ट्रीय महिला,राष्ट्रीय युवा, डेलीगेट जनरल काउंसिल की सभा कर राष्ट्रीय अधिवेशन में रेलवे कर्मचारियों के हित में 23 प्रस्ताव स्वीकार किए गए।
सिकंदराबाद राष्ट्रीय अधिवेशन में एनएफआईआर की राष्ट्रीय पदाधिकारी वा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव हुआ नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में राष्ट्रीय अध्यक्ष गुमान सिंह,राष्ट्रीय महामंत्री डा एम राघवैया,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के एस मूर्ति,बी सी शर्मा,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष तपन चटर्जी , जोनल सेक्टरी पीतांबर लक्ष्मी नारायण एनएफआईआर के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बिलासपुर से बी कृष्ण कुमार , डी के स्वाइन,रविन्द्र कुमार धल,लक्ष्मण राव ,रायपुर से डी विजय कुमार,भीमराव बोदलकर,बी डी प्रसाद,आर सिंह नागपुर इंदल दमाहे को चुना गया।

0 Comments