(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) अनूपपुर एवं शहडोल जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल गुप्ता ने भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी,भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव एवं रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को पत्र लिखकर कड़ा एतराज जताते हुए लिखा है कि बिलासपुर रेलवे जोन भारतीय जनता पार्टी एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी सरकार की छवि खराब करने का कार्य तो कर ही रही है इसके साथ ही 2024 के चुनाव को प्रभावित करने की साजिश भी रच रही है।उन्होंने मांग की है कि बिलासपुर रेलवे जोन की साजिश के विरूद्ध त्वरित एवं सख्त कार्यवाही की जाए।उन्होंने अपने पत्र में लेख किया है कि देश मे कोरोना काल मे बंद की गई यात्री ट्रेन संचालन में अधिकांश ट्रेन संचालित की गई है। किन्तु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के अंतर्गत अति महत्वपूर्ण, गरीबो के लिए अति आवश्यक कुछ ट्रेन आज दिनांक तक संचालित नही है।जिसमें प्रमुख है-चिरमिरी-चंदिया यात्री ट्रेन नं. 58221, 58222 संचालित नही है।चिरमिरी - रीवा, यात्री ट्रेन नं. 51573 51574 संचालित नही है।चिरमिरी - कटनी यात्री ट्रेन नं. 51605, 51606 संचालित नही है।
कोरोना काल के पूर्व संचालित यात्री ट्रेनों में पूर्व के स्वीकृत स्टापेज (ठहराव ) बंद करने से कई लाख जन सामान्य यात्री त्रस्त व परेशान है।आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष गरीब किसान, मजदूर के लिए अत्यंत पीड़ादायक है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने तानाशाही पूर्वक मनमानी निर्णय लेकर भारत सरकार व यशस्वी प्रधानमंत्री की छवि खराब करते हुए सुनियोजित ढंग से 2024 के निर्वाचन को प्रभावित करने की साजिश रची गई है।बिलासपुर-कटनी रेलवे सेक्शन मे अनेक महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन जो तहसील, जिला मुख्यालय, विकासखण्ड मुख्यालय सहित नगर पालिका मुख्यालय स्थित रेलवे स्टेशनो मे स्टापेज बंद कर गरीब यात्रियो का आर्थिक व मानसिक शोषण किया जा रहा है। जबकि जबलपुर जोन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मे पूर्ववत छोटे-छोटे स्टेशनो जैसे- निवार, संसारपुर, स्लीमनाबाद जैसे अत्यंत छोटे स्टेशनो मे ट्रेन का स्टापेज दिया गया है।
इन्दौर-बिलासपुर एवं बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन का स्टापेज जबलपुर जोन मे कोरोना काल मे स्पेशल तथा नियमित यात्री ट्रेन संचालन मे भी उक्त स्टेशनो मे स्टापेज जारी रहा है। किन्तु बिलासपुर जोन के तानाशाह अधिकारी अपने पाप को छिपाने हर कार्य के लिए रेलवे बोर्ड का बहाना बताते है यह तथ्य सर्वविदित है कि रेलवे बोर्ड ने रेल डिवीजन व रेलवे जोन को प्रस्ताव भेजता है उसी आधार पर अनुमोदन दिया जाता है, बिलासपुर जोन के शांति प्रिय जनता को उद्वेलित करने का दुस्साहस बिलासपुर डी. आर. एम. एवं जनरल मैनेजर सहित अन्य उनके अधीनस्थ अधिकारी कर रहे है। कोरोना काल के पूर्व मध्यप्रदेश राज्य गठन के दिन से नर्मदा एक्सप्रेस एवं कुछ अन्य ट्रेने वर्षो से स्वीकृत स्टापेज जैतहरी, चंदिया, बिरसिंहपुर, उमरिया, नौरोजाबाद, वेंकटनगर जैसे महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन मे तत्काल स्टापेज पूर्ववत समस्त स्वीकृत ट्रेनो के स्टापेज बहाल किया जाए तथा अन्य बंद यात्री ट्रेनो का संचालन प्रारंभ किया जाये। बिजुरी, चंदिया का जन आंदोलन संकेत है, संपूर्ण डिवीजन व जोन मे जनता उद्वेलित है।
उन्होंने मांग की है कि तत्काल जन भावना व जनहित मे पूर्ववत स्टापेज बहाल कर अन्य बंद यात्री ट्रेन संचालित कराने की कृपा करें।
कोरोना काल के पूर्व संचालित यात्री ट्रेनों में पूर्व के स्वीकृत स्टापेज (ठहराव ) बंद करने से कई लाख जन सामान्य यात्री त्रस्त व परेशान है।आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष गरीब किसान, मजदूर के लिए अत्यंत पीड़ादायक है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने तानाशाही पूर्वक मनमानी निर्णय लेकर भारत सरकार व यशस्वी प्रधानमंत्री की छवि खराब करते हुए सुनियोजित ढंग से 2024 के निर्वाचन को प्रभावित करने की साजिश रची गई है।बिलासपुर-कटनी रेलवे सेक्शन मे अनेक महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन जो तहसील, जिला मुख्यालय, विकासखण्ड मुख्यालय सहित नगर पालिका मुख्यालय स्थित रेलवे स्टेशनो मे स्टापेज बंद कर गरीब यात्रियो का आर्थिक व मानसिक शोषण किया जा रहा है। जबकि जबलपुर जोन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मे पूर्ववत छोटे-छोटे स्टेशनो जैसे- निवार, संसारपुर, स्लीमनाबाद जैसे अत्यंत छोटे स्टेशनो मे ट्रेन का स्टापेज दिया गया है।
इन्दौर-बिलासपुर एवं बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन का स्टापेज जबलपुर जोन मे कोरोना काल मे स्पेशल तथा नियमित यात्री ट्रेन संचालन मे भी उक्त स्टेशनो मे स्टापेज जारी रहा है। किन्तु बिलासपुर जोन के तानाशाह अधिकारी अपने पाप को छिपाने हर कार्य के लिए रेलवे बोर्ड का बहाना बताते है यह तथ्य सर्वविदित है कि रेलवे बोर्ड ने रेल डिवीजन व रेलवे जोन को प्रस्ताव भेजता है उसी आधार पर अनुमोदन दिया जाता है, बिलासपुर जोन के शांति प्रिय जनता को उद्वेलित करने का दुस्साहस बिलासपुर डी. आर. एम. एवं जनरल मैनेजर सहित अन्य उनके अधीनस्थ अधिकारी कर रहे है। कोरोना काल के पूर्व मध्यप्रदेश राज्य गठन के दिन से नर्मदा एक्सप्रेस एवं कुछ अन्य ट्रेने वर्षो से स्वीकृत स्टापेज जैतहरी, चंदिया, बिरसिंहपुर, उमरिया, नौरोजाबाद, वेंकटनगर जैसे महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन मे तत्काल स्टापेज पूर्ववत समस्त स्वीकृत ट्रेनो के स्टापेज बहाल किया जाए तथा अन्य बंद यात्री ट्रेनो का संचालन प्रारंभ किया जाये। बिजुरी, चंदिया का जन आंदोलन संकेत है, संपूर्ण डिवीजन व जोन मे जनता उद्वेलित है।
उन्होंने मांग की है कि तत्काल जन भावना व जनहित मे पूर्ववत स्टापेज बहाल कर अन्य बंद यात्री ट्रेन संचालित कराने की कृपा करें।
0 Comments