Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कलेक्ट्रेट के 17 विभाग बिना वैध विद्युत कनेक्शन के हो रहे रोशन इनपुट एवं सोल्ड यूनिट में भिन्नता से खुली पोल

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) शासकीय नियमों का आम जनता से पालन कराने के लिए शासकीय विभाग के अधिकारी पूरी तरह से तत्पर रहते हैं लेकिन जिला संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय अनूपपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें 17 विभाग बिना वैद्य विद्युत कनेक्शन के रोशन हो रहे हैं मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर कार्यालय के लिए डेडीकेटेड 11 केवी फीडर है जिसमें प्रतिमाह इनपुट एवं सोल्ड यूनिट में भिन्नता पाई जा रही है।जिसके कारण फीडर का लाइन लास मानक स्तर से अधिक हो गया है। बताया गया कि कलेक्ट्रेट कार्यालय के 17 विभाग बिना वैध विद्युत कनेक्शन के ही कई वर्षों से रोशन हो रहे हैं।इसको लेकर विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता कार्यालय ने एक पत्राचार करते हुए सभी विभागों को वैध कनेक्शन लेने के बाद ही बिजली का उपयोग करने कहा है।जनवरी माह में यह पत्र जारी किया गया था।इसके बाद भी ज्यादातर विभागों ने अब तक इस मामले को लेकर कोई रुचि नहीं दिखाई और आज भी अवैध कनेक्शन से दफ्तरों में बिजली का उपयोग कर रहे हैं।
                    विद्युत विभाग ने जारी पत्र में अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि ऊर्जा विभाग मध्यप्रदेश शासन से वितरण केंद्र के सभी 11 केवी फीडर की मॉनिटरिंग की जा रही है।जिसमें इनपुट यूनिट एवं सोल्ड यूनिट में भिन्नता पाए जाने पर संबंधित कनिष्ठ अभियंता,सहायक अभियंता तथा कार्यपालन अभियंता के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है।कलेक्टर कार्यालय के लिए डेडीकेटेड 11 केवी फीडर है जिसमें प्रतिमाह इनपुट एवं सोल्ड यूनिट में भिन्नता पाई जा रही है।जिसके कारण फीडर का लाइन लास मानक स्तर से अधिक हो गया है।

इन विभागों में जल 
रही मुफ्त की बिजली 


जारी पत्र में संयुक्त कलेक्टर कार्यालय परिसर के अंदर संचालित 17 विभाग जिनमें से जिला योजना एवं सांख्यिकी,जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास,कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसाई,उपायुक्त सहकारिता,सहायक संचालक मत्स्य उद्योग,सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण,श्रम पदाधिकारी, जिला आपूर्ति अधिकारी, परियोजना अधिकारी एनआरएलएम, जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान,सहायक संचालक उद्यान,जिला प्रबंधक लोक सेवा,जिला निर्वाचन अधिकारी,जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम,जिला ई-गवर्नेस कार्यालय को पत्र जारी करते हुए वैध कनेक्शन लेने के लिए कहा गया है।

इनका कहना है-

संबंधित विभागों को वैध कनेक्शन के संबंध में पत्र जारी किया गया है।

सरोधन सिंह
अपर कलेक्टर

Post a Comment

0 Comments