(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा शहडोल एवं वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी शहडोल सुश्री वर्षा नवल के साथ दिनांक 10 अगस्त 2022 को अनोपचारिक बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के संयुक्त महामंत्री एवं सी आई सी प्रभारी लक्ष्मण राव, शाखा सचिव बालकृष्ण बगांरी , के नेतृत्व में बैठक हुई।इस अवसर रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा शहडोल की ओर शाखा पदाधिकारी सर्वश्री सी एन सिंह, आर के तिवारी, कुलदीप मिश्रा,आशुतोष कुमार,टी वी रेड्डी , अनूप कुमार सोनटके ,एच आर शर्मा, शन्टू कुमार , राजेश प्रसाद,एस एस के सिन्हा,जितेन्द्र कुमार बैठक में शामिल होकर रेल कर्मचारियों के समस्याओं को रखा।रेलवे मजदूर कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव ने बताया की वरीष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी सुश्री वर्षा नवल के साथ मजदूर कांग्रेस की अनोपचारिक बैठक के बाद निर्णय लिया गया की शहडोल रेलवे कालोनी में सफाई व्यवस्था कचरा निष्पादन में ट्रैक्टर ट्राली की समुचित व्यवस्था होगी , समय समय रेलवे कालोनी की मजदूर कांग्रेस के साथ संयुक्त जांच की जाएगी,डीजिटल एक्सरे मशीन,रेडोलाजिस्ट की व्यवस्था की जाएगी,रेलवे कर्मचारियों को बिना बी एन 100 के नियमानुसार चिकित्सा सुविधा मिलेगी।इस सम्बन्ध में नया निर्देश जारी होगा।रेलवे हास्पीटल में नया कार्यालय अधीक्षक की पदस्थापना की जाएगी,नर्स एवं अन्य स्टाफ की कमी दूर करने हेतु समीक्षा की जाएगी।रेलवे कालोनी की सफाई कर्मचारियों की कमी दूर करने हेतु समीक्षा कर उचित कार्यवाही की जाएगी,रेलवे कालोनी शहडोल में सफाई व्यवस्था में कैमिकल सप्लाई की कमी दूर करने हेतु उचित कदम उठाए जाएंगे,ब्लड टैस्ट व अन्य टैस्ट की व्यवस्था की सुविधा देने की मांग मंडल रेल प्रशासन से की जाएगी,रेलवे अस्पताल शहडोल में मोटर साइकिल स्टैंड गार्डन आदि व्यवस्था की जाएगी।

0 Comments