(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर वर्ष 2022-23 के लिए दिव्यांग विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ कर दिये गये है। उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण के. के. सोनी ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 हेतु जिले के समस्त शासकीय और अशासकीय विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग विद्यार्थियों को प्राप्त होने वाली प्री-मैट्रिक (कक्षा 9वी एवं 10वीं), पोस्ट मैट्रिक (कक्षा 11वीं एवं 12वीं) एवं टॉप क्लास (स्नातक, स्नाकोत्तर एंव अन्य सभी उच्च शिक्षा पाठ्यक्रम की छात्रवृत्ति के ऑनलाइन पंजीयन 20 जुलाई 2022 से प्रारंभ कर दिये गये है। आवेदक एवं शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा की अंतिम तिथि प्री-मैट्रिक हेतु 30 सितम्बर 2022, पोस्ट मैट्रिक एवं टॉप क्लास हेतु 31 अक्टूबर 2022 तक निधारित की गई है।
0 Comments