(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) जिले के जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत बम्हनी के नवनिर्वाचित सरपंच ,उपसरपंच एवं वार्ड पंच के साथ अन्य ग्रामवासी कलेक्टर कार्यालय अनूपपुर पहुंचकर ग्राम पंचायत में आ रही समस्या विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया।जिसमें उल्लेख था कि ग्राम पंचायत बम्हनी के जनपद पंचायत अनूपपुर में संचालित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के जर्जर भवन को तात्कालिक सुधार कराए जाने की बात रखी गई। ज्ञातव्य है कि वर्तमान स्थिति में संचालित हर सेकेंडरी स्कूल का भवन का निर्माण सन 1962 में हुआ था जो लगभग 50 से 55 वर्ष पुराना हो चुका है।जिसकी स्थिति एकदम खंडहर है। एवं उक्त भवन में ग्राम पंचायत बम्हनी सहित अन्य आसपास के गांवों को मिलाकर लगभग 500 से ऊपर बच्चे शिक्षा अध्ययन कर रहे हैं।भवन की स्थिति को देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा कि किसी भी समय उक्त जर्जर भवन ध्वस्त हो सकता है जिसे समीप से देखे जाने के बाद ऐसा लग रहा की किसी भी समय को कोई बड़ी घटना दुर्घटना हो सकती है।
स्वीकृति एवं मंत्री द्वारा
भूमिपूजन बना दिखावा
भूमिपूजन बना दिखावा
ग्राम पंचायत बम्हनी के ग्रामीणों ने शासन, प्रशासन, एवं जिला प्रशासन में बैठे जिम्मेदारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राम पंचायत बम्हनी सहित आस पास के ग्रामवासी अपने आप मे ठगा सा महसूस करने लगे हैं।कारण की लगभग 6 माह पूर्व मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह के द्वारा स्वीकृत राशि 3 करोड़ 37 लाख 95 हजार रुपए की राशि स्वीकृत कर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ भूमिपूजन किया गया था। उस समय के स्थिति एवं माहौल को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि अब ग्राम पंचायत बम्हनी में हायर सेकेंडरी स्कूल भवन का निर्माण हो जायेगा।लेकिन आज दिनांक तक भवन निर्माण का कार्य चालू न हो पाने की वजह से वहां के लोग अपने आप को ठगा सा महसूस करने लगे हैं।
ज्ञापन सौंपते समय
ये रहे उपस्थित
ये रहे उपस्थित
ग्राम पंचायत क्षेत्र बम्हनी के विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे लोगों में सरपंच दीपक कोल ,उपसरपंच प्रेमलता गौतम,ज्ञानदेव गौतम ,भोला अगरिया ,प्रदीप पटेल, सविता अगरिया ,शिवानी महरा, चंद्रभान सोनी ,कुंती बैगा ,संजय शुक्ला ,धर्मेंद्र बैगा, इंद्रवती कोल, किरण बैगा, समना कोल, नंदू कोल, सुशीला पटेल, नीलमणि पटेल, हनुमान शरण तिवारी, रेनू पटेल ,आरती मेहरा, नरेंद्र पटेल, गिरधारी कोल सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।
0 Comments