Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जिला कांग्रेसाध्यक्ष ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन सोनिया गांधी पर ईडी कार्यवाही का किया विरोध

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) जिला कांग्रेसाध्यक्ष फुन्देलाल सिंह मार्को ने महामहीम राष्ट्रपति के नाम मार्फत कलेक्टर जिला अनूपपुर ज्ञापन सौंपा।एवं मांग की कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी जी (सांसद) को अन्यायक ईडी द्वारा कूटनीतिक द्वेष भावना से पूर्ण कार्यवाही किए जाने का विरोध दर्ज कराया।उन्होंने अनुरोध किया है कि 21 जुलाई 2022 को नई दिल्ली स्थिति प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में बुलाया गया जिसके संबंध में कहना चाहते हैं कि सोनिया गांधी जी उस गांधी परिवार की है जिन्होंने देश की आजादी के साथ कई प्रधानमंत्री इस देश को दिए एवं सेवाकाल के दौरान ही स्वर्गीय इंदिरा गांधी, स्वर्गीय राजीव गांधी जी के साथ ही नेहरू जी प्रधानमंत्री रहे है। ऐसे परिवार को ईडी द्वारा राजनैतिक दबाव के चलते परेशान किया जा रहा है। सोनिया गांधी जी हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ ही निर्वाचित सांसद सदस्य भी है इस प्रकार की कार्यवाही किया जाना उचित नही है। इसका विरोध करते है। साथ ही आपसे निवेदन करते हैं की कार्यवाही को रोकने की कृपा करें।इस अवसर पर उनके साथ प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गुड्डू चौहान,एनएसयूआई के प्रदेश सचिव रफी अहमद,रामजी रिंकू मिश्रा,सत्येंद्र स्वरूप दुबे,राघवेंद्र पटेल,राजू पटेल,अनूप सिंह आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments