अनूपपुर (अंंचलधारा) काफी लंबे समय बाद होने जा रहे स्थानीय निकाय के चुनाव को लेकर लोगों में उत्सुकता काफी है।अब सभी लोग 13 जुलाई का इंतजार कर रहे हैं जब वह अपने पसंदीदा उम्मीदवार को अपना मत ईवीएम में कैद कर 20 जुलाई का बेसब्री से इंतजार करेंगे।टिकट वितरण को लेकर भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस पार्टी दोनों ही विवादों से घिरी रही जमीनी कार्यकर्ता टिकट नहीं पाकर दोनों ही दल से आयातित लोगों को टिकट देना पुराने एवं जमीनी कार्यकर्ताओं को नाराज कर दिया जिसका परिणाम यह हुआ की अनूपपुर नगर पालिका में कांग्रेस एवं भाजपा के खिलाफ उन्हीं के दल के जमीनी कार्यकर्ता जो निर्दलीय रूप से और पार्टी से निष्कासित हो चुके हैं चुनाव मैदान पर दोनों ही दलों के अधिकृत प्रत्याशियों को चुनौती दे रहे हैं। नगरपालिका अनूपपुर का परिणाम भी इस बार चौंकाने वाला आता दिख रहा है।निर्दलीयों का बोलबाला ज्यादा रहेगा अपेक्षा भाजपा एवं कांग्रेस के।नगरपालिका के वार्ड क्रमांक 3,5,8,9,11,12,13,14 में निर्दलीयों का बोलबाला कुछ ज्यादा ही बढ़ चढ़कर दिख रहा है व्यापक जनसमर्थन निर्दलीय प्रत्याशियों को मिल रहा है।अब 20 जुलाई को ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि कौन कितने पानी में है।नगर पालिका चुनाव को लेकर जहां भारतीय जनता पार्टी में मंत्री बिसाहूलाल सिंह के नेतृत्व में टिकट का वितरण हुआ है वहीं कांग्रेस पार्टी में जिला कांग्रेस अध्यक्ष को छोड़कर कार्यवाहक अध्यक्ष के इशारे पर टिकट का वितरण हुआ है। कांग्रेस पार्टी ने 15 वार्डों में एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं देकर मुस्लिमों को नाराज किया है वहीं भारतीय जनता पार्टी ने दो मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट देकर एक नया इतिहास बनाया है।नगर पालिका अनूपपुर के 15 वार्डों में इस समय चुनावी प्रचार पूरे उफान पर है डीजे की धुन लोगों के कानों को कुछ देर के लिए भी आराम नहीं दे रही वही घर घर एक के बाद एक चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों का आना जाना निरंतर जारी है।धीरे-धीरे यह क्रम काफी तेज गति पकड़ रहा है।अभी तक कांग्रेस पार्टी से कोई भी वरिष्ठ नेता चुनाव प्रचार में नहीं पहुंचे हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी से खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह प्रचार अभियान को धीरे-धीरे गति दे रहे हैं।देखा गया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी चुनाव प्रचार में पार्टी के बगावत कर रहे लोगों को मनाने के लिए अनूपपुर तक आए थे लेकिन उनकी कोशिश भी नाकाम रही।कोई भी निर्दलीय प्रत्याशी उनके बुलावे पर उनके पास नहीं गया।नगर पालिका क्षेत्र की जनता भी अब बदलाव के मूड में आ चुकी है और वह निर्दलीय प्रत्याशी को ही चुनने का मूड बना रही है।प्रचार तो सभी लोग भाजपा कांग्रेस एवं निर्दलीय पूरे शबाब पर कर रहे हैं अब मतदाता किसे चुनता है इसका आकलन लगा पाना टेढ़ी खीर है।20 जुलाई को जब मतगणना होगी तब ही सही रिजल्ट जनता के पटल पर उभर कर सामने आएगा।उसके बाद नगरपालिका के सिंहासन पर कौन विराजमान होगा इसको लेकर निर्वाचित पार्षदों के मध्य फैसले की घड़ी होगी किसका पलड़ा भारी होगा यह पार्षदों के निर्वाचन होने के बाद स्पष्ट हो पाएगा।एक बात जो सबसे महत्वपूर्ण देखी जा रही है वह यह है कि नगर पालिका अध्यक्ष की कुर्सी पर महिला ही अध्यक्ष बनेगी इसको लेकर महिलाओं में कुछ ज्यादा ही उत्सुकता देखने को मिल रही है और यह भी देखा जा रहा है की महिला उम्मीदवार अपने घर का कार्य छोड़ कर नगर की सेवा के लिए घर-घर मतदाताओं के पास कई कई चक्कर लगाकर अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास कर रही है और महिलाओं को नगर पालिका क्षेत्र में व्यापक जन समर्थन भी मिल रहा है। जो निश्चित ही चुनाव परिणाम पर अपना एक अलग असर दिखाएगा।

0 Comments