Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

माहेश्वरी समाज ने रणजी ट्रॉफी विजेता टीम के सदस्य हिमांशु मंत्री को समाज के कार्यक्रम में किया सम्मानित

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) माहेश्वरी समाज ने प्रतिभाशाली खिलाड़ी मध्यप्रदेश रणजी चैंपियन ट्राफी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हिमांशु मंत्री को माहेश्वरी समाज के आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।न्यू यश पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में माहेश्वरी समाज शहडोल संभाग के सभी महिला,पुरुष, बच्चों की उपस्थिति में कार्यक्रम


आयोजित किया गया।जिसमें बेंगलुरु में आयोजित रणजी ट्रॉफी क्रिकेट स्पर्धा में मध्यप्रदेश के रणजी ट्रॉफी के होनहार क्रिकेट खिलाड़ी हिमांशु मंत्री का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में माहेश्वरी समाज की महिलाओं ने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आयोजित कार्यक्रम में कार्यक्रम के संचालक ने कार्यक्रम का शुभारंभ अपनी इन पंक्तियों के साथ किया।चंदन का आकार, कुमकुम सी आस्था, पुष्पों सा प्रेम और शब्दों का समर्पण। इसके पश्चात मां सरस्वती को नमन करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए आयोजक ने कहा की माहेश्वरी समाज एवं शहर के गौरव हिमांशु मंत्री का अभिनंदन करने में बेहद खुशी हो रही है।उन्होंने कहा कि शहर से निकलकर शहर का होनहार हिमांशु रणजी ट्रॉफी खेल में मध्यप्रदेश को फाइनल में जीत दर्ज कराने में महत्वपूर्ण भूमिका तो निभाई उसके साथ ही सेमीफाइनल, क्वार्टर फाइनल में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए अद्भुत प्रदर्शन कर शहडोल संभाग के माहेश्वरी समाज का गौरव बढ़ाया है पूरा समाज गौरवान्वित है।आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव में शहडोल संभाग को यह एक उपलब्धि मिली है।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से अपील की गई कि ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ी से प्रेरणा लेकर लक्ष्य की ओर आगे बढ़े।असफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करें और अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाएं तथा क्रीड़ा के क्षेत्र में अभ्यास एवं प्रैक्टिस कर सफलता की ऊंचाइयों की ओर अग्रसर हो।इस अवसर पर माहेश्वरी समाज ने हिमांशु मंत्री को सम्मानित करते हुए कहां कि निश्चित ही माहेश्वरी समाज का नाम रोशन करने में हिमांशु मंत्री की महत्वपूर्ण भूमिका है जिसने शहडोल संभाग ही नहीं प्रदेश और देश में नाम रोशन किया है।इस अवसर पर माहेश्वरी समाज के पुरुष, महिलाएं, बुजुर्ग, युवा, बच्चे सभी काफी संख्या में उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments