(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) जिले के जनमानस को राजस्व रिकार्ड सहजता से प्राप्त हो इस हेतु जिले की ऊर्जावान कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा जिला अभिलेखागार के राजस्व भू-अभिलेखों को सुनियोजित तरीके से सुव्यवस्थित किए जाने के तहत राजस्व बस्तों के बेहतर संधारण सर्वे बन्दोबस्त खतौनी वर्ष 1923-24, वार्षिक खतौनी वर्ष 1958-59 को जनरल नम्बर के मुताबिक तहसीलवार सुव्यवस्थित करने, उपलब्ध खसरों की जानकारी, नामांतरण पंजियों, बन्दोबस्त व चकबंदी नक्शों एवं जिले में संचालित राजस्व न्यायालयों के जिला अभिलेखागार में जमा प्रकरणों में से 23 हजार 500 प्रकरणों की जानकारी को सुरक्षा की दृष्टि से कम्प्यूटर में फीड कर सुरक्षित करने का महत्वपूर्ण कार्य किया गया है। इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा अनूपपुर जिले के राजस्व क्षेत्राधिकार से संबंधित पुराने राजस्व भू-अभिलेख जो जिला अभिलेखागार शहडोल में रखे थे उन्हें अनूपपुर के लगभग 500 राजस्व भू-अभिलेख रिकार्ड बस्ते को संधारित किया गया है। जिला कलेक्टर सोनिया मीना ने बताया कि अनूपपुर जिले के लोगों को राजस्व सेवा सुलभता से सुव्यवस्थित ढंग से प्राप्त हो इसके प्रयास किए गए हैं।जिले के राजस्व अभिलेखागार को रंग रोगन, विद्युत व्यवस्था, लोहे के रैक आदि से व्यवस्थित किया गया है।उन्होंने टीम का हौसला बढ़ाकर जिला अभिलेखागार को सुव्यवस्थित कराया है।उन्होंने बताया कि तहसील वार, राजस्व निरीक्षक मंडल वार, पटवारी हल्का वार एवं ग्राम वार जिले की सभी 603 पंचायतों के लिए सुव्यवस्थित ढंग से खसरा, नामांतरण पंजी, बंदोबस्त नक्शा,चकबंदी नक्शा सभी को शहडोल से लाकर जिला अभिलेखागार में कंप्यूटराइज कराया गया है। अब लोगों को इसके लिए शहडोल के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे उन्हें रिकॉर्ड अनूपपुर में ही सहजता एवं सुलभता से उपलब्ध हो जाएंगे।

0 Comments